
विंडोज एरर मैसेज का सामना हम सभी को अक्सर ही करना पड़ता है पर इन एरर मेसेज में छुपे समस्याओं को समझना आसान नहीं होता । अगर आपको पता हो की कोई एरर मैसेज किस समस्या की बात कह कह रहा है तो उसे सुधारना थोडा आसान हो जाता है ।
इसी काम के लिए एक टूल जो आपको एरर मैसेज में को थोडा विस्तार से समझने में मदद करेगा ।
इसे उपयोग करना बहुत आसान भी है बस इस टूल को शुरू कीजिये अपना एरर मैसेज टाइप कीजिये और एन्टर बटन दबाते ही उससे जुडी जानकारी आपको उपलब्ध हो जाएगी ।
इसमें आप
Decimal - signed(जैसे -214764) या unsigned (जैसे 12057)
Hexadecimal - (0x########)
रूपों में एरर मैसेज टाइप या पेस्ट कर सकते हैं ।
ये है सिर्फ 412 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल टूल ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback