Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

गुरुवार, 30 अगस्त 2012

अपनी साधारण फोटो को असाधारण कला में परिवर्तित करे

दोस्तों आज में आपको ऐसी साईट पर लेकर चलता हु जो फोटो एडिटिंग और इफेक्ट्स के काम में आपकी मदद करती है। आप इसकी नित बढ़ रही इफेक्ट्स लाइब्रेरी में से चुन सकते हैं और अपनी साधारण फोटो को असाधारण कला में परिवर्तित कर सकते हैं। फोटो की सामान्य कमियों जैसे प्रकाश की कमी, डिजिटल नॉयस, बेढ़ब रंगों को एक क्लिक के साथ दूर कर सकते हैं। इसकी टेक्स्ट, स्पीच बबल्स, विभिन्न प्रकार के फ्रेम और स्टिकर्स और काटरून बनाने वाली सुविधाओं से आप अपनी डिजिटल रचनाओं को कई तरीके से सजा भी सकते हैं। सबसे अच्छी बात कि आप जितने चाहे फोटो अपलोड कर सकते हैं।
साईट पर जाने के यहाँ क्लीक करे 

बोल कर टाइप करें

अब आपको टाइप करने के लिए लिखने की जरूरत नही है। मै आपको ऐसा सौफ्टवेयर के बारे मे बता रहा हु। जिसके द्वारा आप बोल कर भी टाइप कर सकते है।





डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

किसी भी वेबसाइट को लोक करने का आसान तरीका

आज में आपको एक बहुत ही आसान तरीका बताता हू किसी भी वेबसाइट को लोक करने का वो भी बिना किसी सोफ्टवेयर की साहयता के

1) सबसे पहले आप नीचे दिए गए address को स्टार्ट मीनू मे जाकर Run में कॉपी करके पेस्ट कर दे.
C:\windows\system32\drivers\etc
फिर आप देखेंगे की उसमें "hosts" नाम की एक फाइल होगी बस उसे आप नोटपैड के साथ खोले.
2) "127.0.0.1 Local host" आप इस लाइन को उसमें खोजे, बस इस लाइन के नीचे से ही आप जो साईट block करना
चाहते हैं add करते जाए. और हां ये ज़रूर ख्याल रखियेगा की एक लाइन में एक ही साईट होनी चाहिए और साथ ही
ये भी ख्याल रखियेगा की जब भी आप कोई साईट block करे तो IP add का आखरी वाला नम्बर ज़रूर बड़ा के लिखे.
उदहारण के लिए :-
127.0.0.1 localhost
127.0.0.2 www.yahoo.com
127.0.0.3 www.love123.com
127.0.0.4 www.gmail.com


अब उस फाइल को save करके बंद कर दे. और कंप्यूटर को रिस्टार्ट करे बस आपका काम हो गया अब कोई भी इन साईट को नहीं खोल पायेगा जो अपने एड करी है

अपनी फाइल ऑनलाइन स्टोर करे



आपकी फाइल की स्टोरेज के लिए ढेर सारे ऑनलाइन एप्लीकेशन है हर आदमी चाहता है कि उसकी सारी फाइलों कर बैकअप कॉपी रखी जाए। लेकिन इसके लिए बहुत ज्यादा स्पेस की जरूरत होती है। आपकी यह समस्या इस साइट पर जाकर हल होगी। यहां आपको 10 जीबी ऑनलाइन स्टोरेज का स्पेस मिलता है और उसके लिए एक भी पैसा नही देना पड़ता तो अभी रजिस्टर करे इस साइट पर और अपनी फाइलो को ऑनलाइन सुरक्षित रखें

अब वायरस क्या उसका बाप भी रहेगा आपके कंप्यूटर से दूर




अगर आप साइबर कैफे चलाते है तो अक्सर आपके कम्पयुटर मे एन्टी वायरस डला होने के बाद भी वायरस आ जाता है और फिर आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पड़ता है आज मै आपके लिए लाया हु वो सोफ्टवेयर जिसे कम्पयुटर मे डालने के बाद ना तो कोई वायरस आयेगा और ना ही कभी आपको अपना कम्पयुटर फोरमेट करना पडेगा ये सोफ्टवेयर आप उसी कम्पयुटर मे डालना जिसे बस नेट चलाने के लिए इस्तेमाल करते हो क्योकि ये सोफ्टवेयर डालने के बाद आपके कम्पयुटर मे कोई फाइल सेव नही होगी अगर आप कोई फाइल सेव करते हो तो वो बस तब तक ही वो आपके कम्पयुटर मे रहेगी जब तक आपका कम्पयुटर खुला है जैसे ही आप अपना कम्पयुटर बंद करेंगे वो फाइल अपने आप डिलिट हो जायेंगी चाहे वो कोई सी भी फाइल हो अगर एक बार ये सोफ्टवेयर आपके कम्पयुटर मे डल गया तो कोई इसे हटा भी नही सकता इस सोफ्टवेयर को बंद करने के लिए आपको Shift+Ctrl+Alt+F6  दबाना है उसके बाद Ok करे फिर Boot Thawed  को स्लेक्ट करने के बाद Apply and Reboot  को क्लिक करें इसके बाद आपका कम्पयुटर बंद होने के बाद दुबारा खुलने पर वो सोफ्टवेयर डिसेबल हो जायेगा ये सोफ्टवेयर मात्र 5MB के करीब है 


अगर आपको कोई परेशानी आये तो आप मुझसे समपर्क करे
इस सोफ्टवेयर का डाउनलोड लिंक मेने हटा दिया है अगर किसी को चाहिए तो मुझे मेल करे जिसमे आपका नाम पता और मोबाइल नंबर होना चाहिए 
सोफ्टवेयर डाडनलोड करने के लिए यहॉ क्लिक करें

मोबाइल का एक ऐसा नम्बर जो आपकी मुसीबत के टाइम हेल्प करेगा


इंटरनेट हमारी जिन्दगी का अभिंग अंग बन चूका है हमे कोई भी चीज चाहिए हो या किसी जगह की जानकारी चाहिए हो तो हम लोगो में से अधिकतर लोग नेट का ही इस्तेमाल करते है लेकिन कभी कभी जरूरत के टाइम नेट न मिलने के कारण हम लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता अधिकतर ये परेशानी तब आती है जब हम अपने घर से दूर कही घुमने गये हो किसी अनजान शहर में हर कोई हमारी मदद नहीं कर पाता आज मैं आपकी इन्ही परेशानियों का हल लेकर आया हु
आज मैं आपको एक साईट का ऐसा नम्बर बता रहा हु जिस पर आप फ्री में काल कर के किसी भी जगह की जानकारी चुटकियो में हासिल कर सकते हो जैसा अगर आपका एसी या कंप्यूटर खराब हो गया है और आप जानना चाहते हो की आपके शहर में वो कोन सा सर्विस सेंटर है जो आपके एसी या कंप्यूटर तो ठीक ठंग से रिपेयर कर सके या फिर मान लो आपका हमारे हरिद्वार आने का विचार बन रहा है और आपको ये पता करना है हरिद्वार में वो कोन कोन से होटल है जिनकी सुविधा सबसे ज्यादा अच्छी हो तो बस आपको इन सब के बारे में पता करने के लिए एक ही नम्बर डायल करना है वो आपको इन सब जगह की जानकारी फोन नम्बर के साथ आपके मोबाइल पर मेसेज कर देंगे मेरी नजर में ये अब तक की सबसे बेहतरीन सेवा है जिसका इस्तेमाल आप बिना नेट के कही से भी कर सकते हो वो भी फ्री में अब में आपको वो नम्बर बताता हु आपको अपने मोबाइल से बस  08888888888 डायल करना है इस नम्बर को डायल करके आप किसी भी जगह या शॉप या होटल की जानकारी चुटकियो में हासिल कर सकते हो

और अगर आप ये सब जानकारी ऑनलाइन पता करना चाहते हो तो आपको यहाँ क्लीक करके इनकी साईट पर आना होगा और कोई भी जानकारी सर्च करके चुटकियो में हासिल करे  08888888888 इस नम्बर को हमेशा याद रखे क्या पता कब आपको इसकी जरूरत पढ़ जाए

बिना सोफ्टवेयर के फोल्डर को लोक करने का आसान तरीका

                                   

सबसे पहले तो आप एक फोल्डर बनाये किसी भी drive में___

उदहारण के लिए :- आपने एक फोल्डर अपने "E" Drive में "durgesh" के नाम से बनाया जिसका Path नीचे दिया गया हैं,

E:\durgesh अब आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :-


1) सबसे पहले आप अपना notepad खोले और उसमें


ren durgesh durgesh.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}

ऊपर दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे.

2) और अपने जिस drive में "durgesh" नाम का फोल्डर बनाया था उसी drive में आप अपनी इस notepad को "loc.bat"


के नाम से save करे.

3) अब आप एक और notepad खोले और उसमें नीचे दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे :-


ren durgesh.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} durgesh

4) और एक बार फिर उसी drive में इसे "key.bat" के नाम से save करे, जिस drive में आपने "durgesh" नाम का फोल्डर


बनाया था.लीजिये आपका काम हो गया, अब जो "फाइल" या "फोल्डर" या कोई और चीज जो आप दुसरो से छिपाना चाहते हैं


उसे "durgesh"नाम वाले फोल्डर में डाल दे. और इसे lock करने के लिए "loc" वाले आइकन पे क्लिक कर दे. और अगर


दुबारा इसे unlock  करने के लिए "key" वाले आइकन पे क्लिक कर दे.


और आप किसी भी नाम से फोल्डर बना सकते हैं "durgesh" तो समझाने के लिए इस्तेमाल किया था

.
जरूरी जानकारी ( इस trick से फोल्डर lock नही होता बल्कि जब आप "lock" वाले आइकन पे क्लिक करते हो तो उससे वो


फोल्डर आपके PC की एक Option वाला एक शार्टकट बन जाता हैं और "Key" वाले आइकन पे क्लिक करने से फिर आपका


फोल्डर सामान्य हो जाता हैं.)

एक ऐसा प्लेयर जो आपको अपना दीवाना बना देगा


आप में से बहुत से लोग कोई मूवी देखने के लिए वीएलसी प्लेयर का ही इस्तेमाल करते होंगे लेकिन कभी कभी हाई क्वालटी में बने विडियो रुक रुक कर चलते है जिसकी वजह से आपको विडियो देखने में बहुत प्रोब्लब होती होगी आज मैं आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आया हु आज मैं आपके लिए एक ऐसा लेटेस्ट प्लेयर लेकर आया हु जिसका एक बार इस्तेमाल करने के बाद आप इसी प्लेयर के दीवाने हो जाओगे इस प्लेयर को डालने के बाद आप वीएलसी प्लेयर को भूल जाओगे ये आपके हाई क्वालटी के विडियो भी बिना अटके हुए चलता हे इसके अंदर और भी बहुत से ऐसे ओप्संश हे जो आज से पहले आपने किसी प्लेयर में नहीं देखे होंगे जो जो फीचर्स आपको इस प्लेयर में मिलेंगे वो फीचर्स में निचे लिख रहा हु

Features:
1. Convert videos and audio, extract audio from video.
2. Capture a screenshot of video.
3. Merge several video files into a single file.
4. Split large video files into smaller video clips.
5. Easy create a music video playlist.
6. Help you compress video files to smaller file size.
7. Very easy to take snapshots from a video and makes animated Gifs.
8. Automatic 2D to 3D realtime video conversion.
9. Watch standard definition 2D DVDs in amazing high impact 3D.
10. CPU acceleration on Intel Core processors.
11. Full format support, plays all media files smoothly, including hd and 3d.
12. Intuitive, simple, and highly responsive User Interface.
13. PC to iPad transfer, Wi-Fi support, stream videos with subtitles to iPad.
14. Cloud playback, direct view and play online videos.

अब आपने देख ही लिया होगा इसके अंदर कितने फीचर्स हे मैं तो मूवी देखने के लिए इसी प्लेयर का इस्तेमाल करता हु अगर आप भी इस बेहतरीन प्लेयर का इस्तेमाल करना चाहते हे तो आपको यहाँ क्लीक करके इस प्लेयर को डाउनलोड करना होगा

जिन साथियों को ये प्लेयर डाउनलोड करने में परेशानी आ रही है वो यहाँ क्लीक करके भी इस प्लेयर को डाउनलोड कर सकते है



बच्चो के लिए बेहतरीन वेबसाईट



यदि आपका बच्चा बहुत छोटा है और आप उसे कंप्यूटर के रूप में अच्छी तरह के रूप में अंग्रेजी वर्णमाला के बारे में कुछ सीखना चाहते हैं, तो वहाँ एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है.यह एक ऐसी वेबसाईट है जिसमे एक एक वर्ड को जानवरों की फोटो और उसकी आवाज के साथ डिजाइन किया है.ये वबसाईट बच्चो के साथ साथ बडो को भी पसंद आएगी बच्चो की इस बेहतरीन वेबसाईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे और अपने बच्चो को अग्रेजी वर्णमाला सिखाये एक अलग अंदाज में 

फ्री में प्रोडक्ट अपने घर मंगवाए



मेरे  साथियो अगर कुछ फ्री में मिले तो उसे छोड़ना नहीं चाहिए आज मुझे एक ऐसी ही वेब साईट  का पता लगा है जिस पर आप रजिस्टर करने के बाद उनके द्वारा दिए गए प्रोडेक्ट में से कोई भी सेम्पल अपने घर मंगवा सकते हो मेने तो रजिस्टर कर दिया है और एक सेम्पल भी मंगा लिया है देखो कब तक आता है अब आपकी बारी  है अगर आप भी अपने लिए कुछ मंगाना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके अभी रजिस्टर करे रजिस्टर करने के बाद यहाँ क्लीक करके उनके द्वारा निये गए प्रोडेक्ट में से कोई सा भी प्रोडेक्ट अपने लिए मंगा ले 

अपनी पसंद का टैटू डाउनलोड करे




आजकल टैटू का चलन बहुत बढ़ गया है छोटे छोटे बच्चे भी अपने हाथो पर टैटू लगाकर घूमते नजर आते है अगर आप भी अपने शरीर के किसी हिस्से पर टैटू लगाना चाहते हैं तो मैं आपको ऐसी साइट पर लेकर चलता हु जो आपके लिए उपयोगी सिद्ध हो सकती है. इस साइट पर आप अनगिनत टैटू डिजाइन देख सकते हैं और उनमें कोई एक डिजाइन अपने लिए चुन सकते हैं.

अगर आप ये देखना चाहते है कि कोई टैटू आपके शरीर के किसी हिस्से पर कैसा लगेगा यह भी आप जान पाते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको कोई डिजाइन पसंद करनी होती है. फिर अपनी - अपने शरीर के हिस्से की - फोटो अपलोड करने होती है और फिर एक बटन दबाते ही प्रिव्यू आपके सामने हाजिर हो जाता है. 
तो देर किस बात की आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जाइये और अपने लिए टैटू सलेक्ट करे और आप उसे डाउनलोड भी कर सकते है

ऑनलाइन टाइपिंग सीखे



अगर तुम्हें कंप्यूटर के की-बोर्ड पर टाइप करना नहीं आता या फिर तुम्हारी टाइपिंग  स्पीड नहीं बढ़ रही, तो इसका सॉल्यूशन है इस साईट पर । यह फ्री साइट है जो बहुत यूनीक और यूजफुल है। इसके यूजर फ्रेंडली लìनग मैथड के जरिये कोई भी आसानी से टाइपिंग सीख सकता है। इस साइट में टाइपिंग सीखने के बाद उसकी प्रैक्टिस करके तुम अपनी टाइपिंग स्पीड और एक्युरिसी, दोनों बढ़ा सकते हो।


यह वेबसाइट स्टुडेंट्स के साथ ही टीचर्स के लिए भी बहुत यूजफुल है। इस साइट की उपयोगिता को देखते हुए दुनियाभर के कई स्कूलों ने इसे लीडिंग लìनग मैथड के रूप में अपनाया है। इस साइट में तुम अपने लिए विशेष टाइपिंग प्रोग्राम बना सकते हो, खुद को ग्रेड दे सकते हो। यह पोर्टल तुम्हें टाइपिंग स्किल बेहतर करने का मौका तो देता ही है। साथ ही, अलग-अलग भाषा, यहां तक कि भिन्न-भिन्न प्रकार के की-बोर्ड को सीखने का भी मौका देता है। साइट में टाइपिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी का भी जिक्र है। टाइपिंग करते वक्त किस बात का ध्यान देते रखना है, उसे टिप्स के रूप में साफ- साफ दर्शाया गया है। इस साइट का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसका स्किलफुल सीनियर सेक्शन। इस सेक्शन को बुजुर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें सीनियर्स को टाइपिंग की बेसिक जानकारी दी गई है। वे अपने नाती-पोतों को ईमेल कैसे करें, इंटरनेट से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कैसे पाएं, आदि की प्रक्रिया सिखाई गई है। जो लोग एक ही काम करते-करते जल्द बोर हो जाते है, उनके लिए इस साइट में ऑनलाइन गेम की भी लंबी लिस्ट है, जो टाइपिंग सीखने की प्रक्रिया को और भी मजेदार बनाती है

ईमेल से फैक्स भेजे




अब आप बिना फैक्स मशीन के न सिर्फ अपने ईमेल से फैक्स भेज सकते बल्कि ईमेल पर रिसीव भी कर सकते है सुपरफैक्स डॉट इन के जरिए इस सुविधा का फायदा उठाया जा सकता है । फैक्स भेजने और रिसीव करने के बाद आपके मोबाइल पर अलर्ट मैसेज भी आता है। इस सेवा के जरिए कई लोगो को एक साथ कॉपी भेजी जा सकती है। इस सेवा मे न तो एसटीडी आईउसडी फीस लगती है और न ही फैक्स मशीन ऑन लाइन या पेपर खर्च होता है। इस सुविधा के तहत आप अपना वर्चुअल फैक्स नंबर देकर ईमेल के जरिए पीडीएफ फाइल अटैचमेंट की तरह फैक्स प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही उसी नंबर पर ईमेल करके फैक्स भेज सकते है। ये फैक्स आपके इनबॉक्स मे सेव रहते है। इस साइड पर जाकर रजिस्ट्‌ेशन के बाद आपको एक नंबर भी दिया जाता है जो आपका वर्चुअल फैक्स नंबर होता है।
इस सेवा के लिए आपको कुछ कीमत चुकानी पडती है। हालाकि 10 पेज भेजने या प्राप्त करने की सुविधा मुफ्त है लेकिन दो हजार रूपए मे 6 महीने के लिए आप अनलिमिटेड फैक्स प्राप्त और 350 फैक्स भेज सकते है। वही एक साल के लिए 300 रूपए मे फैक्स प्राप्त और 800 फैक्स भेज सकते है।

एक मजेदार ट्रिक



जब भी पीसी पर इंटरनेट ओपन करते हैं तो पहले 10 -15 मिनट में ओरकुट,याहू,ब्लागस्पाट(BLOGGER) को खोलने में लगता है और जो अब मैं बताने जा रह हूँ वो बहुत ही समय का बचत करेगा और बिना सर्फिंग के ओपन हो जायेगा कई बार तो हम अपनी आईडी खोले रखते हैं और गलती से क्लोज हो जाता है यानी कि अब फिर से साइट को ओपन करेंगे और फिर 10-15 मिनट ओपन होने में लगेगा और अब आप मेरा ट्रिक अपनाएं सब से पहले जो भी साइट खोलें जैशे yahoo.com का sign in खोलें अब इसे  पूरा लोड होने दें अब जब पूरा पेज खुल गया है तो उपर लेफ्ट FILE में जा के save as कर दें आपका काम हो गया अब आप जब भी इंटरनेट खोलते हैं तो आपको yahoo.com को खोलने कि ज़रूरत नही पड़ेगी आप ने जो पेज सेव किया था अपने ड्राइव में उसे  ओपन करें और सीधे आप आपनी आईडी और पासवर्ड डाल के SIGN IN कर लें अब ओरकुट का भी इसी तरह सेव कर सकते ब्लागस्पाट दूसरे तरीके से लोड होता है


ब्लागस्पाट के पेज को सेव नही कर पायेंगे इसलिए आईडी और पासवर्ड गलत डालें कुछ देर बाद error वाला पेज खुलेगा इसको पूरे तरह से लोड हो जाने दें जब लोड हो जाये तो File में जा के "Save As.." दबाएँ अब आप इसे कभी भी ओपन कर के "Sign In" कर सकते हैं आप जब भी पीसी स्टार्ट करतें हैं और पेज खोलतें है और वही पेज आपको हर रोज़ खोलना होता है और खुलने में टाईम भी बहुत लगता है और अगर आप उस पेज को सेव कर लें तो आपका टाईम भी बचेगा और सर्फिंग भी कम करनी पड़े

ओरिजनल मूवी डाउनलोड करे

दोस्तों अब से मैं हर हफ्ते अपने ब्लॉग पर कोई न कोई मूवी के लिंक दिया करूँगा अगर आपको भी किसी मूवी की तलाश हो तो मुझे बताये में उस मूवी को आप तक पहुचाने की कोशिश करूँगा ये जो मैं निचे मूवी दे रहा हू वो सब ओरिजनल प्रिंट में है



मूवी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे 


मूवी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे


मूवी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे


मूवी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे



मूवी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

मूवी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे


मूवी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

Road Rash गेम की ओरिजनल सीडी डाउनलोड करे



कल की पोस्ट में मेने आपको बोला था की आज मैं आपको Road Rash गेम डाउनलोड करने को दूंगा जो कि सीडी लगाने पर ही चलता है तो आज मैं आपके लिए वो ही गेम लाया हु जो कि एक बेहतरीन गेम है जिसे खेल कर आपको बहुत मजा आयेगा इस गेम को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे जब ये गेम डाउनलोड हो जाए तो इसकी सीडी बना ले  क्युकी ये गेम सीडी लगाने पर ही चलता है लेकिन अगर आप चाहे तो इसकी वर्जुअल सीडी बना सकते है वर्जुअल सीडी बनाने के बाद ये गेम बिना सीडी लगाए ही चल जायेगा

किसी भी गेम की वर्चुअल सीडी बनाए


अगर आपको गेम खेलने का शोक है तो आपने देखा होगा कोई कोई गेम कंप्यूटर में इस्टोल होने के बाद भी सीडी लगाने पर ही चलते है मेरी आने वाली पोस्ट में भी आपको ऐसे ही गेम मिलेंगे जिन्हें चलाने के लिए सीडी की जरुरत होगी आज मैं आपको ऐसा ही सोफ्टवेयर दे रहा हु जिससे आप किसी भी गेम को बिना सीडी के चला सकते है यानि आप उस गेम की वर्जुवल सीडी बना सकते है जेसे मेरे पास RoadRash का का ओरिजनल गेम है ये सीडी लगाने पर ही चलता है लेकिन इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद मुझे सीडी लगाने की जरुरत नहीं पडती अगर आप भी चाहते है कि बिना सीडी लगाये ही आपका गेम चल जाये तो यहाँ क्लीक करके वो सोफ्टवेयर डाउनलोड करे और सीडी या डीवीडी रोम में उस गेम कि सीडी लगाये जो सीडी लगने के बाद ही चलता है 
सीडी लगाने के बाद सीडी ड्राइव पर राईट क्लीक करे उसके बाद Create a virtual cd पर क्लिक करे जेसे ही आप क्लीक करोगे वेसे ही आपके गेम कि वर्जुअल सीडी बन जाएगी इसके बाद आप जब भी वो गेम खेलोगे तो आपको सीडी लगाने कि जरुरत नहीं होगी बस डबल क्लीक करते ही आपका गेम चालू हो जायेगा इस सोफ्टवेयर को डालने के आपको कुछ समझ ना आए तो आप मुझे मेल करके पूछ सकते है वेसे आप मेरी कल की पोस्ट का इंतजार करे जिसमे मैं RoadRash गेम की ओरीजनल सीडी का लिंक देने वाला हु जिसे आप डाउनलोड कर सकते है
इस सोफ्टवेयर का दूसरा डाउनलोड लिंक यहाँ है 


अनचाहे एड से छुटकारा पाए इस खास सोफ्टवेयर से


आप में से बहुत से लोग नेट के इस्तेमाल के समय आने वाले एड से परेशान रहते होंगे ये एड ऐसे होते है जो अचानक ही आपकी स्क्रीन पर आ जाते है इन एड की वजह से आपके नेट की स्पीड भी स्लो हो जाती है आज मैं आपके लिय एक ऐसा ही सोफ्टवेयर लेकर आया हु जो आपके इन अनचाहे एड को रोकने में आपकी मदद करेगा और एड की वजह से आपके नेट की स्पीड को स्लो होने से भी रोकेगा मैं काफी टाइम से इस सोफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहा हु अगर आप भी इस सोफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहते हो तो आपको यहाँ क्लीक करके इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड करना होगा इसका साइज बहुत ही कम है इसे डाउनलोड करने के बाद इसे अपने सिस्टम में डाले और बिना अनचाहे एड के इन्टरनेट का मजा ले