Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

गुरुवार, 6 सितंबर 2012

मोबाइल से दूसरे मोबाइल पर कैसे ट्रांसफर करें बैलेंस




                               Mobile recharge
                            अगर कभी आपके दोस्‍त या फिर परिवार के किसी सदस्‍य के मोबाइल में अचानक बैलेंस खत्‍म हो जाए या फिर वे ऐसी जगह पर हो जहां मोबाइल रिर्चाज करना नामुमकिन हो तो आप क्‍या करेंगे। इसके लिए सबसे आसान तरीका है अपने मोबाइल से उनके मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर कर दें।

शायद काफी लोगों को इस बात की जानकारी नहीं है कि लगभग सभी मोबाइल कंपनियों ने एक मोबाइल से दूसरे मोबाइल में बैलेंस ट्रांसफर करने की सुविधा दे रखी है। कुछ आसान सी स्‍टेप को फॉलो करके आप अपने मोबाइल का बैलेंस दूसरे मोबाइल नंबर में ट्रांसफर कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठा कर 100 रुपए तक का बैलेंस ट्रांसफर किया जा सकता है। बशर्ते दोनों नंबरों का नेटर्वक एक ही हो।
  1. एयरटेल
*141# नंबर अपने एयरटेल मोबाइल फोन से डॉयल करें और सभी निर्देशों का पालन करें।
                                airtel



Aircel-Copy 2.एयरसेल
एयरसेल में आप 10 रुपए, 20 रुपए, 50 रुपए से लेकर 100 रुपए तक का एमाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं। बैलेंस   ट्रांसफर करने के लिए अपने एयरसेल फोन से *122*666#डायल करें।

3.बीएसएनएल
BSNL-CopyGIFT<एमाउंट> जिस मोबाइल नंबर पर भेजना है वो नंबर लिखें और 53733 पर भेज दें
उदाहरण: GIFT 50 और 9755569996 नंबर 53733 बीएसएनएल पर सेंट कर दें

Idea-Copy
 4.
आईडिया
आईडिया से आईडिया में बैलेंस ट्रांसफर करने के लिए लिखें: SMS इसके बाद मोबाइल नंबर और एमाउंट और 55567 पर भेज दें।
उदाहरण: आपको 50 रुपए 9755569996 पर भेजने हैं तो लिखें SMS GIVE 9755569996 50 और 55567 पर भेज दें

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback