Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

बुधवार, 18 जुलाई 2012

अब अपने सिम में से डिलीट हो चुके नंबर को वापस लाये




ये है सिम रीडर जिसमे आप अपना सिम लगा सकते है और अपने सिम का पूरा डाटा अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते है ! मोबाइल फोन में सिम लगाना-निकालना थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन सिम कार्ड रीडर में यह काम भी बहुत आसान होता है। इसलिए इसका इस्तेमाल कंप्यूटर की हल्की-फुल्की जानकारी रखने वाला व्यक्ति भी बहुत आसानी से कर सकता है। इसका इस्तेमाल भी बहुत सरल होता है।
इसकी मदद से अपने सिम कार्ड के 'पिन' नंबर में भी बदलाव कर सकते हैं। मेरे पास तो ये सिम रीडर है अगर आप भी इसे लेना चाहते है तो अलग-अलग रंग-रूप और आकार-प्रकार में 150-300 रुपए में मिलने वाले इस डिवाइस के साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी भी मिलती है। जिसे कंप्यूटर में 'इंस्टाल' करने के बाद तो यह हमेशा 'प्लग एंड प्ले' की तरह काम करता है।

यानी आपको सिर्फ इसकी एक लीड कंप्यूटर में लगानी पड़ती है। इसके बाद तो कंप्यूटर इसमें लगी सिम में दर्ज सूचनाओं-आँकड़ों को खोलकर आपके सामने रख देता है। कुछ ही क्षणों में कंप्यूटर पर सिम कार्ड का आइकन दिखने लगेगा। एक क्लिक करते ही सिम कार्ड का सारा डाटा कंप्यूटर के मॉनीटर पर दिखने लगेगा।

अब इसे मनचाहे ढंग से संशोधित कर लें। कंप्यूटर से जुड़ने के बाद सिम कार्ड ठीक पेन ड्राइव या दूसरे स्टोरेज डिवाइस की तरह इसका ड्राइव, फोल्डर और फाइल आदि दिखाने लगता है जिसमें फोन में दिखने वाले 'लास्ट नंबर डायल्ड', 'एसएमएस टेक्स्ट मैसेजेस', 'फिक्स्ड डायल्ड नंबर्स' आदि जैसे फोल्डर भी रहते हैं।

अब इनमें आप अपनी जरूरत और उपलब्धता के हिसाब से मनचाहे ढंग से बदलाव कर सकते हैं। कोई मैसेज या नंबर डिलीट करना, उसमें संशोधन करना या कोई नया परिवर्तन वगैरह कुछ भी किया जा सकता है। इसके अलावा इसका एक बड़ा फायदा यह भी रहता है कि 'एमएस आउटलुक' या 'एक्सल' में दर्ज आँकड़ों को भी सिम में डाला जा सकता हैं।

इसकी मदद से आप समय-समय अपनी सिम के डेटा का बैक-अप ले सकते हैं। इससे फोन गुम होने या सिम कार्ड के खराब होने पर डेटा लॉस होने का भी डर नहीं रहता।



आजकल कई सिम कार्ड रीडर के साथ तो ऐसे-ऐसे सॉफ्टवेयर भी आने लगे हैं जो डिलीट हो चुके मैसेज या नंबर को भी री-स्टोर करने की क्षमता रखते हैं। जरूरत पड़ने पर ऐसे सॉफ्टवेयर भी बहुत काम आते हैं।
ऐसा ही एक सोफ्टवेयर में आपको दे रहा हु जिसे डालने के बाद आप अपने सिम से डिलीट हो चुके नंबर और एसएमएस को दुबारा से अपने कंप्यूटर में सेव कर सकते हो ये सोफ्टवेयर मात्र २ एमबी का है इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे

अपने दोस्तों के मोबाइल का बेलेंस का पता लगाये चुटकियो में



आज आपके लिए मोबाइल की वो ट्रिक लेकर आया हु जिसके बारे में शायद बहुत कम लोगो को पता हो ये ट्रिक है अपने दोस्तों या अपनी प्रेमिका के मोबाइल नम्बर के बेलेन्स का पता करने की ट्रिक आपमें से बहुत से लोगो को इस बात की जानकारी नहीं होगी की केसे हम किसी के मोबाइल का बेलेंस का पता लगा सकते है लेकिन आज की पोस्ट पढ़कर आप अपने दोस्तों या किसी का भी मोबाइल का बेलेंस का पता लगा सकते हो जो मैं आपको ट्रिक बता रहा हु वो बस Airtel, TataDocomo, Idea और Bsnl के नेटवर्क पर ही काम करती है इस ट्रिक को मैंने खुद अजमा कर देखा है ये ट्रिक 100% काम करती है आपको बेलेंस की जानकारी के लिए अपने मोबाइल से वो नम्बर डायल करने है जिनके बारे में मैं निचे बता रहा हु

अगर आप Airtel के नम्बर पर बेलेंस की जानकारी चाहते हो तो आपको Airtel मोबाइल से 09810198101मिलाना होगा और निर्देशों का पालन करते हुवे आगे बढ़ना है जब आपसे नम्बर डालने के लिए बोला जायेगा तो आपको वो नम्बर डालना है जिसका आपको बेलेंस पता करना है आगे बढ़ते टाइम आपसे पिन नम्बर पूछा जायेगा तो वहा आपको 1234 नम्बर दबाना है

TataDocomo वालो को ये नम्बर मिलाना है 09040012345 or 07737012345

Idea वालो को ये नम्बर मिलाना है 09824012345

Bsnl वालो को ये नम्बर मिलाना है 9415100123 (only for up) 

आपको जिस कम्पनी के सिम का बेलेंस का पता करना है तो आपको उसी कम्पनी के सिम से ही काल करनी होगी जैसे अगर आपको एयरटेल के सिम का बेलेंस पता करना है तो आपको एयरटेल नम्बर से ही काल करनी होगी
नोट-- Docomo पर इस सुविधा का कोई चार्च नहीं है लेकिन और कम्पनी पर आपको काल करने पर आपका उतना ही बेलेंस कटेगा जितना आपका STD काल रेट होगा 

बढियां डेटिंग करने के 6 दमदार तरीके


आजकल हर नौजवान अपनी पहली डेट को यादगार और एंडवेंचरस बनाना चाहता है। लेकिन कई बार दोनों पार्टनरों में मेल ना खाने की वजह से इसका उल्‍टा हो जाता है। ऐसे में अपनी डेट को पर्फेक्ट बनाने के लिए कुछ ट्रिक्‍स को अपनाना बहुत जरुरी है। आइये जानते हैं क्‍या हैं वे कुछ फंडे जिसेसे आपकी साधारण और बोरिंग सी डेट रोमानी और बढियां बन जाए।
different methods perfect dating
अपनाएं इन्‍हें -
1. डेट पर जाते वक्‍त हमेशा अपनी पार्टनर से पहले पहुंचे और उस जगह का मुआयना कर लें। साथ ही स्‍मार्ट तरीके से तैयार होने के अलावा उसके लिये कोई तोहफा भी लेकर जाएं जिससे उस पर अच्‍छा प्रभाव पड़े।
2. अगर डेट को पर्फेक्‍ट बनाना है तो जरुरी है कि अपनी डेट के बारे में हर एक बात पता कर लें, जैसे उसे क्या पसंद है, क्या नापसंद है, किस चीज से वह सबसे अधिक खुश होती है, उसकी हॉबीज क्या है वगैरह-वगैरह। इससे आप दोनों में ठीक से बात हो सकेगी और वह आपसे थोड़ा इम्‍प्रेस भी हो जाएगी।
3. डेटिंग के लिए ऐसी जगह होनी चाहिए जहां आपका साथी सहज महसूस करें यानी बहुत ज्यादा भीड़भाड़ या फिर शोर-शराबे वाली जगह भी नहीं और एकदम एकांत भी नहीं। जगह का चुनाव करते समय ध्यान रखें कि वहां आराम से बैठने और बात करने की सहूलियत हो ताकि आप अपने पार्टनर से तसल्ली से बिना किसी के डिस्टर्ब किए बात कर सकें।
4. डेटिंग के समय जब भी कुछ खाने के लिये ऑर्डर करें तो अपनी पार्टनर से उसकी पसंद-नापसंद जरुर पूछ लें। साथ ही अगर आपकी पार्टनर नॉन वेज या ड्रिंक नहीं पसंद करती तो उसे भूल कर भी न मगंवाएं, भले ही वह आपको कितना ही पसंद हो। इससे आपके पार्टनर को भी अच्छा लगेगा।
5. रोमांटिक डेट के समय अपने पार्टनर को अपनी बात कहने का मौका दें और उसका जवाब भी उसी सहजता से दें। कभी भी उसकी किसी कही बात को बीच में न काटें। बातचीत के दौरान ध्यान रखें कि यदि आप अपने पार्टनर से ऐसे बात करें कि किसी तीसरे को कुछ सुनाई न दें।
6. अगर आप दोनों को गेम्स का शौक है, तो विडियो गेम, सॉफ्टबॉल, बास्केट बॉल, काइट फ्लाइंग, स्विमिंग, बैडमिंटन जैसे गेम्स का मजा लिया जा सकता है। यानी आप डेटिंग के बहाने से डेटिंग का रोमांच भी ले सकेंगे। डेटिंग और एडवेंचर का मजा एकसाथ लेने के लिए आप बंजी जंपिग, रॉक क्लाइबिंग, बोटिंग, होर्स राइडिंग, रॉफ्टिंग, स्के्टिंग इत्यादि भी कर सकते हैं

सिंगल रहो खुश रहो !


आजकल जहां भी नजर डालों वहीं पर आपको एक दूसरे के हाथों में हाथ डाले कई कपल्स बैठे मिल जाएंगे। ऐसा लगता है कि हर कोई सच्चे प्यार में पडा़ हुआ है, लेकिन जब उनकी जिन्दगी के पास जा कर देखो तो पता चलता है कि वह बस टाइम पास कर रहे होते हैं। खैर, करें भी क्या आजकल तो कोई सिंगल ही नहीं रहना चाहता। लोग समझते हैं कि जीवन की सच्ची खुशी तभी है जब आपके पास गर्लफ्रेंन्ड या बॉयफ्रेंड हो। लेकिन आप को नहीं पता कि सिंगल रहने में भी अपना मजा और एश है। ना कोई झंझट और ना ही कोई बवाल। अगर आप सिंगल हैं तो उदास होने की बजाए इन मुख्‍य बिन्‍दु को पढ़े और खुद को लकी महसूस करें-
be single happy
1. खुद की पहचान करें: आजकल की भागदौड भरी लाइफ में हम भी कहीं खो से गए हैं। इस भागम भाग में हम यह नहीं सोंच पाते कि हमें किस चीज से एक सच्ची खुशी मिलती है। इसका पता तभी चलता है, जब हम सिंगल होते हैं, क्योंकि यह वह समय होता है जब हम अधिकतर समय अपने साथ खुजारते हैं। इस दौरान हम अपने भीतर छुपे हुए टैलेंट को पहचानते हैं, भले ही वह पढ़ना, यात्राएं करना या फिर फोटोग्राफी जैसी कोई अन्‍य चीज हो। केवल जब आप अपनी खुशी के लिये जियेंगे तब आप खुद को सही मायने में पहचान सकेंगे।
be single happy

2. फ्लर्ट करने के मौके हजारः सिंगल रहने का एक सबसे अच्छा फायदा है कि आप जिस लड़की से चाहें उससे फ्लर्ट करें। ना कोई रोक ना कोई टोक, जब मन चाहे खूबसूरत लडकियों के साथ फ्लर्ट कीजिये और वो भी किसी हीन भावना के। लेकिन हम यह कतई नहीं कह रहे हैं कि आप सड़क छाप लड़को की तरह हरकते करना शुरु कर दें। हमारे कहने का मतलब है कि फ्लर्ट करो मगर थोड़ा डीसेंट और क्लासी स्टाइल से।
be single happy

3. दोस्‍तों के साथ मौज-मस्‍ती: ज्यादातर देखा गया है कि जो लोग रिलेशनशिप मे फस चुके हैं, उनके पास अपने दोस्तों के लिये अब समय नहीं रहता। इससे दो दोस्तों के बीच खटास पैदा हो जाती है और दूरियां आ जाती हैं। लेकिन सिंगल रहने पर आपके पास दोस्तों के लिये समय ही समय होता है। अगर आप सिंगल है, तो अपना समय दोस्त-यार के बीच में मौज-मस्ती से बिताएं। दोस्तों से ही जिन्दगी की सच्ची खुशी हांसिल होती है। तो देर मत कीजिये और खूब सारे अच्छे और सच्चे दोस्त बनाइये, फिर पता नहीं कब कौन कहां पर काम आ जाए?
be single happy

4. प्‍यारी शांतिः अगर आप सिंगल हैं तो आपकी जिन्दगी में शांति ही शांति रहेगी। आप को पता है कि आजकल की लडकियों के कितने सारे नखरे होते हैं? कुछ बोल दो तो मुंह घुमा कर बैठ जाती हैं। इसलिये खुशी मनाइये कि आपकी जिन्दगी में ऐसी कोई ड्रामेबाज नहीं है। वरना रोज-रोज उसका रोना धोना सह सह कर आप कोमा में चले जाते। इस समय आप फ्री भी हैं और खुद के बॉस भी।
be single happy

5. पैसे बचाएं: ना दिखावट के चक्कर में महंगे गिफ्ट खरीदने का टेंशन और ना ही शौपिंग करवाने का बवाल। आप खुद सोंचिये कि आपने अपना पैसा कितनी महनत से कमाया है, तो उसे दूसरों पर क्‍यों‍ खर्च करें। आपका पैसा है, तो उसे खुद पर खर्च कीजिये ना कि किसी लड़की को इमप्रेस करने के लिये। मान लीजिये लड़की भी इमप्रेस ना हुई और बेवजह आपके पैसे भी फुंक गए, इसलिये अच्‍छा रहेगा कि इस झटके से बचने की कोशिश करें।

गर्लफ्रेंड मुंह फुला ले तो उसे ऐसे मनाएं


आपने एक छोटा सा मजाक किया और आपकी गर्लफ्रेंड मुंह फुला कर दूसरे कोने में बैठ गई। आप बार-बार उसे मनाने की कोशिश कर रहें हैं लेकिन वह है कि कुछ सुनने को तैयार ही नहीं हो रही। तो चिंता मत कीजिये क्‍योंकि किसी भी रिलेशनशिप में इस तरह का रुठना मनाना तो चलता ही रहता है। लेकिन यह तनाव ज्‍यादा बढने ना पाए इसके लिये आपको ही पहल करनी पडे़गी। अपनी गर्लफ्रेंड को मनाने के लिये अपने काम से थोड़ा सा समय निकालिये और उससे प्‍यार का एक वाक्‍य बोल कर देखिये। अगर आपको नहीं पता कि उससे क्‍या बोलना है तो नीचे दिए इस लेख को जरुर पढिये।
lines tell angry girlfriend ऐसे पटाएं रूठी गर्लफ्रेंड को -
1. प्‍लीज मुझे माफ कर दो- यह एक बहुत ही आम और सबसे उत्‍तम लाइन है किसी भी रुठी हुई गर्लफ्रेंड को शांत करने के लिये। बस आपको इस बात को मानना पड़ेगा कि इस झगड़े में आप की ही गलती है। माफी मांगने से आपकी इज्‍जत उसकी आंखों में बढेगी। लड़ाई को सुल्‍झाने के लिये वाक्‍य के आगे प्‍लीज शब्‍द लगाना ना भूलें। यह वाक्‍य बोलने से आपकी गर्लफ्रेंड का दिल कुछ ही सेकेंड में पिघल जाएगा।
2. पुरानी बातों को भूल जाओ- आपको इस लडाई-झगडे वाले मूड से बाहर निकल कर थोड़ा सा रिलैक्‍स करना चाहिये। पुरानी बातों को दिमाग में रखने से केवल तनाव ही होगा और बाद में आपका रिलेशनशिप और भी ज्‍यादा बिगड जाएगा। अगर आप नहीं चाहते हैं कि आपका रिश्‍ता आपकी गर्लफ्रेंड से बिगडे तो उससे जा कर यह वाक्‍य बोलें। अगर सामने जा कर बोलने की हिम्‍मत नहीं पड़ रही है तो आप उसे लेटर लिख सकते हैं या फिर मोबाइल पर टेक्‍स लिख कर भेज सकते हैं। टेक्‍स लिखने के बाद स्‍माइली बनाना मत भूलियेगा।
3. ओके! मैं इस बात को हमेशा दिमाग में रखूंगा- अगर वह आपकी गलती की वजह से गुस्‍सा है तो इस बात को कभी मत झुठलाएं। बहंस करने या फिर गलती ना मानने की वजह से लड़ाई रबर बैंड की तरह खिंचती चली जाएगी। एक छोटी सी लडाई रोकने के लिये आप ये वाक्‍य बोलकर सब कुछ सही कर सकते हैं। इससे आपकी गर्लफ्रेंड को अपनी महत्‍वता का गहरा एहसास होगा।
4. तुम गुस्‍से में और भी ज्‍यादा हॉट लगती हो- यह एक तरह की प्रभावशाली लाइन है जिसे आप आखिर में इस्‍तमाल कर सकते हैं। खुद को एक सेकेंड के लिये रोमैटिंक बना लीजिये और उसके कानों के पास जा कर यह वाक्‍य धीरे से बोल दीजिये। खुद को हॉट सुन कर वह पल भर में पिघल जाएगी। लेकिन हां, वाक्‍य बोलते समय ध्‍यान रहे कि यह पूरी तरह से नेचुरल लगे। अगर आप थोड़ा फनी टाइप के इंसान हैं तो जब गर्लफ्रेंड का मूड सही हो जाए तब उसकी टांग खींच कर माहौल को थोड़ा खुशमिजाज बना दीजिये और प्‍यार की लौ को जिंदगी भर के लिये जला कर रखिये।

अपने लैपटॉप में बिना इंटरनेट के कैसे देखें फ्री टीवी


tv tuner
जी हां दोस्‍तों अगर आपके पास अपना पीसी या फिर लैपटॉप है तो आप भी उसमें लाइव मैचों और टीची सीरियल का मजा ले सकते हैं वो भी बिना किसी चार्ज के बस इसके लिए आपको एक टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदना होगा। टीवी ट्यूनर कार्ड देखने में बिल्‍कुल पेन ड्राइव की तरह लगता है, बाजार में अलग-अलग रेंज के कई टीवी ट्यूनर कार्ड मौजूद हैं। एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर कार्ड को अटैच करने के लिए बस आपको अपने पीसी में एक सॉफ्टवेयर अटैच करना पड़ता है जब भी आप कोई टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदेंगे उसके साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी में मिलेगी।
tv tuner card
फीचर
कुछ टीवी ट्यूनर कार्ड में एफएम रेडियो और प्रोग्राम रिकार्डिंग की सुविधा भी होती है। उसी हिसाब से उसकी कीमत अलग अलग होती है। टीवी ट्यूनर कार्ड में  एवीआई, डीआईवीएक्‍स और एमपीईजी 1 के अलावा एमपीईजी सपोर्ट भी मौजूद रहता है। टीवी ट्यूनी कार्ड को आप कहीं भी यूज कर सकते हैं क्‍योंकि एक तरह से ये आपके लैपटॉप को टीवी में बदल देता हैदेखें वीडियो कैसे प्रयोग करें टीवी ट्यूनर कार्ड


टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ मिलने वाली एसेसरीज
वैसे तो हर टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ केबल, स्‍टीरियो ऑडियो वॉयर और पॉवर एडॉप्‍टर मिलता है। लेकिन अगर यूएसबी के द्वारा टीची ट्यूनर को यूज करने पर पॉवर एडॉप्‍टर की जरूरत नहीं पड़ती क्‍योंकि यूएसबी से ही ये पॉवर लेता रहता है।
कीमत- वैसे तो टीवी ट्यूनर बाजार में कई रेंज में उपलब्‍ध हैं लेकिन साधारण टीवी ट्यूनर की कीमत 1,000 रुपए से शुरु होकर 10000 रुपए तक होती है।
टीवी ट्यूनर मॉडल
आईबॉल क्‍लेरो टीवी 18 टीवी ट्यूनर कार्ड (iBall Claro TV18 )
1995 रुपए
इंटर यूएसबी एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर कार्ड (Enter USB External TV Tuner)
1800 रुपए
जेब्रॉनिक्‍स एलसीडी, वीजीए टीवी ट्यूनर (Zebronics Lcd, VGA TV Tuner Box)
1,999 रुपए
इंटेक्‍स एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर
 1,017 रुपए

लिनोवो ने लांच किया दुनिया का सबसे छोटा डेस्‍कटॉप


lenovo
पीसी मैन्‍यूफैक्‍चर लिनोवो ने दुनिया का सबसे छोटा डेस्‍कटॉप कंप्‍यूटर लांच किया है। थिंक सेंटर सीरीज के तहत लांच किए नए कंप्‍यूटर को दो मॉडलों में उतारा गया है, नए पीसी M72e और थिंक सेंटर M92p को कंपनी ने 23,500 रुपए की अनुमानित कीमत में लांच किया है हालाकि इसमें आपको अलग से ऑप्‍रेटिंग सिस्‍टम डलवाना पड़ेगा। कंपनी के अनुसार नए पीसी मॉडलों आकार इन्‍हें अपनी रेंज में सबसे बेहतर डिवाइस बनाता है।
lenovo 1
साइज में छोटे होने के कारण इन्‍हें कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है। थिंक सेंटर M92p में अटैच ऑप्‍टिकल ड्राइव की सुविधा दी गई है। इसके अलावा कम भार के कारण इसे आप दीवाल या फिर इसके ऊपर मॉनीटर भी रख सकते हैं। साइज में छोटा होने के बावजूद थिंक सेंटर M92p एक साथ 4 मॉनीटर से अटैच व्‍यू प्रोवाइड कर सकता है। वहीं दूसरे मॉडल M72e में वाईफाई सपोर्ट के साथ टीपीएम सिक्‍योरिटी की सुविधा दी गई है जो आपके कंप्‍यूटर को सुरक्षित रखती है।

स्‍लिमट्रॉनिक्‍स एक्‍स पैड, 4,000 रुपए में आईसीएस टैबलेट


XPad
आईसीएस ओएस की रेंज में अब धीरे-घीरे कम कीमत के टैबलेट भी बाजार में आ रहें हैं। हम आपको बता दें आईस्‍क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्‍टम अभी तक का सबसे लेटेस्‍ट ऑपरेटिंग सिस्‍टम है। टैबलेट मार्केट में स्‍लिमट्रॉनिक्‍स ने अब तक का सबसे सस्‍ता आईस्‍क्रीम सैंडविच टैबलेट लांच किया है, टैबलेट की कीमत 4,000 रुपए है जो काफी कम है। कंपनी के अनुसार टैबलेट को 7, 8, 9, 9.7 और 10 इंच मॉडलों में उतारा गया है। मतलब उपभोक्‍ताओं को टैबलेट में अलग-अलग स्‍क्रीन साइज ऑप्‍शन मिलेगा।
स्‍लिमट्रॉनिक्‍स टैबलेट में दिए गए फीचरों पर एक नजर
  • गूगल का लेटेस्‍ट 4.0 आईस्‍क्रीम सैंडविच ओएस
  • 7, 8, 9, 9.7 और 10 इंच स्‍क्रीन साइज ऑप्‍शन
  • मल्‍टी टच डिस्‍प्‍ले स्‍क्रीन
  • 4 जीबी मैमोरी कैपेसिटी के साथ 32 जीबी एक्‍पेंडेबल मैमोरी ऑप्‍शन
  • 1 गीगाहर्ट स्‍पीड कार्टेक्‍स एआरएम 8 प्रोसेसर
  • वाईफाई कनेक्‍टीविटी
  • 1080 हाईडेफिनेशन वीडियो प्‍लेबैक
  • 2डी और 3डी ग्राफिक
स्‍लिमट्रॉनिक एक्‍स पैड में 6 इन 1 ऑर्किटेक्‍चर के साथ 3जी सपोर्ट दिया गया है, इसके अलावा इसमें ऑडियो प्रोसेसर भी इनबिल्‍ड है जो इसे दूसरे टैबलेट से अलग बनाता है। यूजर एचडीएमआई पोर्ट और यूएसबी पोर्ट की मदद से टैबलेट को बड़ी स्‍क्रीन से कनेक्‍ट कर सकता है। वहीं यूएसबी पोर्ट की मदद से आप टैबलेट में इंटरनेट कनेक्‍टीविटी का मजा ले सकते हैं। कंपनी के अनुसार भारत के सभी प्रमुख स्‍टोर में जल्‍द टैबलेट बि‍क्री के लिए उपलब्‍ध हो जाएगा। फिलहाल टैबलेट को दुबई में लांच किया गया है।