
पीसी मैन्यूफैक्चर लिनोवो ने दुनिया का सबसे छोटा डेस्कटॉप कंप्यूटर लांच किया है। थिंक सेंटर सीरीज के तहत लांच किए नए कंप्यूटर को दो मॉडलों में उतारा गया है, नए पीसी M72e और थिंक सेंटर M92p को कंपनी ने 23,500 रुपए की अनुमानित कीमत में लांच किया है हालाकि इसमें आपको अलग से ऑप्रेटिंग सिस्टम डलवाना पड़ेगा। कंपनी के अनुसार नए पीसी मॉडलों आकार इन्हें अपनी रेंज में सबसे बेहतर डिवाइस बनाता है।

साइज में छोटे होने के कारण इन्हें कहीं भी आसानी से रखा जा सकता है। थिंक सेंटर M92p में अटैच ऑप्टिकल ड्राइव की सुविधा दी गई है। इसके अलावा कम भार के कारण इसे आप दीवाल या फिर इसके ऊपर मॉनीटर भी रख सकते हैं। साइज में छोटा होने के बावजूद थिंक सेंटर M92p एक साथ 4 मॉनीटर से अटैच व्यू प्रोवाइड कर सकता है। वहीं दूसरे मॉडल M72e में वाईफाई सपोर्ट के साथ टीपीएम सिक्योरिटी की सुविधा दी गई है जो आपके कंप्यूटर को सुरक्षित रखती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback