Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

बुधवार, 18 जुलाई 2012

अपने लैपटॉप में बिना इंटरनेट के कैसे देखें फ्री टीवी


tv tuner
जी हां दोस्‍तों अगर आपके पास अपना पीसी या फिर लैपटॉप है तो आप भी उसमें लाइव मैचों और टीची सीरियल का मजा ले सकते हैं वो भी बिना किसी चार्ज के बस इसके लिए आपको एक टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदना होगा। टीवी ट्यूनर कार्ड देखने में बिल्‍कुल पेन ड्राइव की तरह लगता है, बाजार में अलग-अलग रेंज के कई टीवी ट्यूनर कार्ड मौजूद हैं। एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर कार्ड को अटैच करने के लिए बस आपको अपने पीसी में एक सॉफ्टवेयर अटैच करना पड़ता है जब भी आप कोई टीवी ट्यूनर कार्ड खरीदेंगे उसके साथ एक सॉफ्टवेयर सीडी में मिलेगी।
tv tuner card
फीचर
कुछ टीवी ट्यूनर कार्ड में एफएम रेडियो और प्रोग्राम रिकार्डिंग की सुविधा भी होती है। उसी हिसाब से उसकी कीमत अलग अलग होती है। टीवी ट्यूनर कार्ड में  एवीआई, डीआईवीएक्‍स और एमपीईजी 1 के अलावा एमपीईजी सपोर्ट भी मौजूद रहता है। टीवी ट्यूनी कार्ड को आप कहीं भी यूज कर सकते हैं क्‍योंकि एक तरह से ये आपके लैपटॉप को टीवी में बदल देता हैदेखें वीडियो कैसे प्रयोग करें टीवी ट्यूनर कार्ड


टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ मिलने वाली एसेसरीज
वैसे तो हर टीवी ट्यूनर कार्ड के साथ केबल, स्‍टीरियो ऑडियो वॉयर और पॉवर एडॉप्‍टर मिलता है। लेकिन अगर यूएसबी के द्वारा टीची ट्यूनर को यूज करने पर पॉवर एडॉप्‍टर की जरूरत नहीं पड़ती क्‍योंकि यूएसबी से ही ये पॉवर लेता रहता है।
कीमत- वैसे तो टीवी ट्यूनर बाजार में कई रेंज में उपलब्‍ध हैं लेकिन साधारण टीवी ट्यूनर की कीमत 1,000 रुपए से शुरु होकर 10000 रुपए तक होती है।
टीवी ट्यूनर मॉडल
आईबॉल क्‍लेरो टीवी 18 टीवी ट्यूनर कार्ड (iBall Claro TV18 )
1995 रुपए
इंटर यूएसबी एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर कार्ड (Enter USB External TV Tuner)
1800 रुपए
जेब्रॉनिक्‍स एलसीडी, वीजीए टीवी ट्यूनर (Zebronics Lcd, VGA TV Tuner Box)
1,999 रुपए
इंटेक्‍स एक्‍टर्नल टीवी ट्यूनर
 1,017 रुपए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback