
आईसीएस ओएस की रेंज में अब धीरे-घीरे कम कीमत के टैबलेट भी बाजार में आ रहें हैं। हम आपको बता दें आईस्क्रीम सैंडविच ऑपरेटिंग सिस्टम अभी तक का सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम है। टैबलेट मार्केट में स्लिमट्रॉनिक्स ने अब तक का सबसे सस्ता आईस्क्रीम सैंडविच टैबलेट लांच किया है, टैबलेट की कीमत 4,000 रुपए है जो काफी कम है। कंपनी के अनुसार टैबलेट को 7, 8, 9, 9.7 और 10 इंच मॉडलों में उतारा गया है। मतलब उपभोक्ताओं को टैबलेट में अलग-अलग स्क्रीन साइज ऑप्शन मिलेगा।
स्लिमट्रॉनिक्स टैबलेट में दिए गए फीचरों पर एक नजर
- गूगल का लेटेस्ट 4.0 आईस्क्रीम सैंडविच ओएस
- 7, 8, 9, 9.7 और 10 इंच स्क्रीन साइज ऑप्शन
- मल्टी टच डिस्प्ले स्क्रीन
- 4 जीबी मैमोरी कैपेसिटी के साथ 32 जीबी एक्पेंडेबल मैमोरी ऑप्शन
- 1 गीगाहर्ट स्पीड कार्टेक्स एआरएम 8 प्रोसेसर
- वाईफाई कनेक्टीविटी
- 1080 हाईडेफिनेशन वीडियो प्लेबैक
- 2डी और 3डी ग्राफिक
स्लिमट्रॉनिक एक्स पैड में 6 इन 1 ऑर्किटेक्चर के साथ 3जी सपोर्ट दिया गया है, इसके अलावा इसमें ऑडियो प्रोसेसर भी इनबिल्ड है जो इसे दूसरे टैबलेट से अलग बनाता है। यूजर एचडीएमआई पोर्ट और यूएसबी पोर्ट की मदद से टैबलेट को बड़ी स्क्रीन से कनेक्ट कर सकता है। वहीं यूएसबी पोर्ट की मदद से आप टैबलेट में इंटरनेट कनेक्टीविटी का मजा ले सकते हैं। कंपनी के अनुसार भारत के सभी प्रमुख स्टोर में जल्द टैबलेट बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगा। फिलहाल टैबलेट को दुबई में लांच किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback