
सबसे पहले तो आप एक फोल्डर बनाये किसी भी drive में___
उदहारण के लिए :- आपने एक फोल्डर अपने "E" Drive में "durgesh" के नाम से बनाया जिसका Path नीचे दिया गया हैं,
E:\durgesh अब आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते जाए :-
1) सबसे पहले आप अपना notepad खोले और उसमें
ren durgesh durgesh.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D}
ऊपर दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे.
2) और अपने जिस drive में "durgesh" नाम का फोल्डर बनाया था उसी drive में आप अपनी इस notepad को "loc.bat"
के नाम से save करे.
3) अब आप एक और notepad खोले और उसमें नीचे दिया गया कोड कॉपी करके पेस्ट करे :-
ren durgesh.{21EC2020-3AEA-1069-A2DD-08002B30309D} durgesh
4) और एक बार फिर उसी drive में इसे "key.bat" के नाम से save करे, जिस drive में आपने "durgesh" नाम का फोल्डर
बनाया था.लीजिये आपका काम हो गया, अब जो "फाइल" या "फोल्डर" या कोई और चीज जो आप दुसरो से छिपाना चाहते हैं
उसे "durgesh"नाम वाले फोल्डर में डाल दे. और इसे lock करने के लिए "loc" वाले आइकन पे क्लिक कर दे. और अगर
दुबारा इसे unlock करने के लिए "key" वाले आइकन पे क्लिक कर दे.
और आप किसी भी नाम से फोल्डर बना सकते हैं "durgesh" तो समझाने के लिए इस्तेमाल किया था
.
जरूरी जानकारी ( इस trick से फोल्डर lock नही होता बल्कि जब आप "lock" वाले आइकन पे क्लिक करते हो तो उससे वो
फोल्डर आपके PC की एक Option वाला एक शार्टकट बन जाता हैं और "Key" वाले आइकन पे क्लिक करने से फिर आपका
फोल्डर सामान्य हो जाता हैं.)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback