
अगर तुम्हें कंप्यूटर के की-बोर्ड पर टाइप करना नहीं आता या फिर तुम्हारी टाइपिंग स्पीड नहीं बढ़ रही, तो इसका सॉल्यूशन है इस साईट पर । यह फ्री साइट है जो बहुत यूनीक और यूजफुल है। इसके यूजर फ्रेंडली लìनग मैथड के जरिये कोई भी आसानी से टाइपिंग सीख सकता है। इस साइट में टाइपिंग सीखने के बाद उसकी प्रैक्टिस करके तुम अपनी टाइपिंग स्पीड और एक्युरिसी, दोनों बढ़ा सकते हो।
यह वेबसाइट स्टुडेंट्स के साथ ही टीचर्स के लिए भी बहुत यूजफुल है। इस साइट की उपयोगिता को देखते हुए दुनियाभर के कई स्कूलों ने इसे लीडिंग लìनग मैथड के रूप में अपनाया है। इस साइट में तुम अपने लिए विशेष टाइपिंग प्रोग्राम बना सकते हो, खुद को ग्रेड दे सकते हो। यह पोर्टल तुम्हें टाइपिंग स्किल बेहतर करने का मौका तो देता ही है। साथ ही, अलग-अलग भाषा, यहां तक कि भिन्न-भिन्न प्रकार के की-बोर्ड को सीखने का भी मौका देता है। साइट में टाइपिंग के दौरान बरती जाने वाली सावधानी का भी जिक्र है। टाइपिंग करते वक्त किस बात का ध्यान देते रखना है, उसे टिप्स के रूप में साफ- साफ दर्शाया गया है। इस साइट का महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसका स्किलफुल सीनियर सेक्शन। इस सेक्शन को बुजुर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है, जिसमें सीनियर्स को टाइपिंग की बेसिक जानकारी दी गई है। वे अपने नाती-पोतों को ईमेल कैसे करें, इंटरनेट से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी कैसे पाएं, आदि की प्रक्रिया सिखाई गई है। जो लोग एक ही काम करते-करते जल्द बोर हो जाते है, उनके लिए इस साइट में ऑनलाइन गेम की भी लंबी लिस्ट है, जो टाइपिंग सीखने की प्रक्रिया को और भी मजेदार बनाती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback