Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

शुक्रवार, 17 अगस्त 2012

डाटा कार्ड की सेटिंग करे और किसी भी कम्पनी के सिम से नेट चलाए



आजकल हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है कोई अपने मोबाइल से नेट चलता है तो कोई 3G डोंगल से तो कोई ब्रॉडबेन्‍ड से इन्टरनेट चलाता है किसी भी डिवाइस से इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए उसकी सेटिंग करनी पढ़ती है जैसे यूजर नेम पासवर्ड APN name इत्यादि मोबाइल से नेट चलाने के लिए तो सेटिंग ओटोमेटिग पीसी में डालने वाले सोफ्टवेयर में ही हो जाती है और ब्रॉडबेन्‍ड की सेटिंग भी नोर्मल ही होती है जो की कम्पनी द्वारा कनेक्सन लेने पर दे दी जाती है 

लेकिन आप अगर किसी डाटा कार्ड या 3G डोंगल से इंटरनेट का इस्तेमाल करना चाहते तो इसमें आपको सेटिंग को लेकर परेशानी आ सकती है Micromax जेसी कम्पनी अपनी इंटरनेट डिवाईस के साथ ऑटो सेटिंग देती है जिसमे आपको किसी भी कम्पनी का सिम लगाने के बाद मेनुवल सेटिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती लेकिन जो दूसरी कम्पनी के डोंगल होते है या फिर अनलोक करे हुवे डोंगल होते है उनमे मेनुवल सेटिंग करने के बाद इन्टरनेट का इस्तेमाल किया जाता है हर कम्पनी के सिम की सेटिंग अलग अलग होती है बहुत से लोग तो इन सेटिंग के बारे में पता कर लेते है लेकिन बहुत से लोगो को कस्टमर केयर से बात करने के बाद भी इन सेटिंग की जानकारी नहीं मिल पाती आज मैं उन्ही लोगो के लिए वो सेटिंग लाया हु जिसे करने के बाद वो आराम से अपने इंटरनेट डाटा कार्ड से सेटिंग कर के इंटरनेट चला सकते है 

डाटा कार्ड में मेनुवल सेटिंग करने के लिए आपको Go to Tools >> Option >>Profile Management में जाना होगा और आप जिस भी कम्पनी का सिम इस्तेमाल कर रहे है उसकी मेनुवल सेटिंग निचे दी गयी लिस्ट के अनुसार कर ले और बिना किसी की मदद के इंटरनेट का इस्तेमाल करे
ऊपर दिए गये चित्र को आप क्लीक करके बड़ा कर के सेटिंग देख सकते है ये सेटिंग मेने उस 4G डोंगल की साहयता से दी है जिस डोंगल का मैं भी इस्तेमाल करता हु मेरे द्वारा इस्तेमाल होने वाले 4G डोंगल को आप यहाँ क्लीक करके देख सकते है
ऊपर दी गयी सेटिंग तो उन लोगो के लिए है जो भारत में रहते है अब मैं उन लोगो के लिए ऐसा लिंक दे रहा हु जो भारत के होते हुवे भी देश से बाहर रहकर मेरी पोस्ट को रोज पढ़ते है मैं आपको जो लिंक देने वाला हु उसमे आपको वर्ड के सारी मोबाइल कम्पनियों की वो सब सेटिंग मिलेगी जिसे करने के बाद आप आराम से किसी भी कम्पनी का सिम लगा कर किसी भी टाइम इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हो चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हो आप यहाँ क्लीक करके उस साईट पर जा सकते है जहा आपको पुरे वर्ड के मोबाइल कम्पनियों के इन्टरनेट की सेटिंग मिलेगी और भी बहुत कुछ है इस साईट पर 

उम्मीद करता हु आज की पोस्ट उन लोगो के जरुर काम आएगी जिन्हें डाटा कार्ड की सेटिंग पता करने के लिए बार बार कस्टमर केयर को फोन मिलाने के बाद भी पता न चली हो

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback