Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

विंडोज 7 में "Up" बटन कैसे लगायें


विंडोज एक्सपी से विंडोज सेवन में अपने कंप्यूटर को अपडेट करने पर हमें एक्स्प्लोरर में एक कमी जो खलती है वो है "अप " बटन की और कट कॉपी पेस्ट जैसे बटन की .

ये बटन एक्स्प्लोरर में काम करते हुए काफी लोगों को आसान लगते है . पर विंडोज सेवन में इनकी कमी कभी कभी असुविधाजनक हो जाती है .

पर आप एक छोटे से टूल की मदद से इन बटन को वापस पा सकते हैं .

इस टूल का नाम है Classic Shell  और ये इन बटन को एक्स्प्लोरर में लगाने के अलावा कुछ और काम भी करता है जैसे क्लासिक स्टार्ट मेनू और इन्टरनेट एक्स्प्लोरर 9 में क्लासिक मेनू लगाना  .


सिर्फ 8.3 एमबी आकार का है ये मुफ्त औजार .






इसे डाउनलोड कर इंस्टाल करते हुए जब आप Custom Setup चरण  में पहुंचे
तो नीचे दिए चित्र के अनुसार


इसके अतिरक्त विकल्पों
Classic Start Menu
Classic IE9
Classic Shell Update 

 को इंस्टाल न करने के लिए चिन्हित करना ना भूलें .


जब आप इसे इंस्टाल कर लेंगे तो आपको अपने एक्स्प्लोरर में अप बटन दिखाई देने लगेगा साथ ही मेनू बार में दायीं और काट कॉपी पेस्ट के बटन भी . अगर कट कॉपी पेस्ट के बटन दिखाई ना दें तो मेनू बार पर राईट क्लिक करकेClassic Explorer Bar  विकल्प को चुन लें .
इसी तरह आप मेनू बार से इन बटनों को हटाना चाहते हैं तो राईट क्लिक कर Classic Explorer Bar को अनचेक  कर दें .

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback