
आपके लिए ये बेहद उपयोगी औजार । जब से ब्लॉग जगत पे आया इस टूल की तलाश थी ।
इस औजार के उपयोग से आप अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बना पाएंगे २ और ३ कालम के ।
इसमें आप ब्लोगर, वर्डप्रेस, जूमला के टेम्पलेट तो बना ही पायेंगे साथ ही वेबपेज भी वो भी बिना किसी विशेष तकनीकी जानकारी (HTML आदि ) के ।
इसे चलाना पेंट प्रोग्राम चलाने के जितना ही आसान है थोड़ी रचनात्मक और थोड़े अभ्यास के द्वारा आप अपने ब्लॉग के लिए अपनी पसंद का खुबसूरत टेम्पलेट बना पायेंगे ।
जिनके एक से अधिक ब्लॉग है उनके लिए तो आवश्यक ही है ।आकार में थोडा बड़ा है 60 एमबी का पर जितनी सुविधाएँ है इतना आवश्यक था ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
mast hai bhai or aache post share karo plz..
जवाब देंहटाएं