
आप अगर नहीं चाहते की आपकी मर्जी के बिना आपके कंप्यूटर से डाटा usb पेन ड्राइव या मेमोरी कार्ड से कोई भी ना ले जा सके तो आप ये आसानी से कर सकते है USB Disabler की मदद से ।
ये एक छोटा पोर्टेबल टूल है जो आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव के उपयोग को नियंत्रित करने में आपकी मदद करेगा । इसको आपको बस अनजिप करना है और ये उपयोग के लिए तैयार हो जायेगा ।
इसमें आपको 3 विकल्प मिलेंगे -
1) Disable - यानि आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव का उपयोग नहीं किया जा सकेगा ।
2) Read-Only - यानि usb ड्रिवे से सिर्फ डाटा रीड किया जा सकेगा आपके कंप्यूटर से कोई डाटा usb ड्राइव पर writeनहीं किया जा सकेगा
3) Normal - यानि आपके कंप्यूटर पर usb ड्राइव सामान्य तरीके से काम कर पायेंगे ।
सिर्फ 900 केबी आकार का मुफ्त पोर्टेबल औजार ।
इसे डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें ।
दूसरी अतिरिक्त डाउनलोड लिंक यहाँ है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback