
अगर आप ये ब्लॉग नियमित रूप से पढ़ रहे हैं तो आपको इंटरनेट से मोबाइल फ़ोन पर SMS भेजने वाली कुछ साइट्स के बारें में पहले से ही जानकारी होगी ।
तो फिर ये एक और वेबसाईट क्यों ?
जी क्योंकि ये वेबसाईट थोड़ी ख़ास हैं ज्यादातर वेबसाइट्स आपको 140, 150 या फिर 160 अक्षर तक के भेजने की सुविधा देती है पर इस नयी वेबसाईट से आप लम्बे SMS मैसेज भेज सकते है आप इसमें 300 अक्षर तक के मैसेज भेज सकते हैं ।
इस सेवा का उपयोग करने के लिए आपको एक अकाउंट बनाना पड़ेगा और अपने मोबाइल नंबर को Verify करना होगा इस प्रक्रिया में बस कुछ ही मिनट लगेंगे ।
इस वेबसाईट पर जाने यहाँ क्लिक करें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback