Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

ऑफलाइन हिन्दी लिखने का औज़ार




ऑफलाइन हिन्दी लिखने के औज़ार के लिए कई दिनों से कहा जा रहा था । बारहा और अन्य सॉफ्टवेयर तो इस हेतु लोकप्रिय है पर मुझ जैसे कम जानकारी वालों को इसमे थोड़ी दिक्कत होती है ।



अभी ये एक और उपयोगी औजार मिला है जो देवेन्द्र पारख द्वारा बनाया गया है सिर्फ़ १.१ एमबी आकार में । इस टूल से आप notepad एमएस वर्ड आदि प्रोग्राम में भी हिन्दी चला सकते है और उन्हें सुरक्षित कर सकते हैं, और उन्हें ब्लॉग में भी पेस्ट कर सकते हैं ।

इसके लिए आपको कुछ अतिरिक्त सेटिंग करने होगी ।

और आपको अपने windows Xp की cd की भी जरुरत होगी । 

पहले तो आप कंट्रोल पनेल में जायें
Regional And Language आप्शन पर क्लिक करें

अब नयी खुली विंडो में Language टैब पर क्लिक करें ।

ये कुछ इस तरह दिखाई देगी



अब ऊपर दिए चित्र के अनुसार Instal files for complex script.. को सेलेक्ट करें (बेहतर होगा आप दोनों आप्शन को सेलेक्ट करें अगर वो पहले से सेलेक्ट न हो )

अब apply ओके क्लिक करें
आपसे windows Xp के cd की मांग की जाएगी cd drive में cd लगाये ।

सिस्टम रिस्टार्ट करें ।

अब हिन्दी राईटर को इन्स्टाल करें ।

इसे उपयोग करने के लिए

डेस्कटॉप पर हिन्दी राईटर पर डबल क्लिक करें

आपके सिस्टम ट्रे में आइकन आ जाएगा वहां क्लिक कर toggale Translator पर क्लिक करें ।

अब जिस भी प्रोग्राम में आप चाहे हिन्दी टाइप कर सकते हैं । बिल्कुल वैसे ही जैसे ब्लॉग या जीमेल पर हिन्दी लिखते है । इसमे संभावित शब्दों की एक सूची भी दिखाई देगी जो आपकी हिन्दी टाइपिंग आसान करेगी ।




यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback