Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

चलिए विंडोज 8 से आगे - Windows 8.1 "Blue"

जैसा की माइक्रोसॉफ्ट के साथ पहले भी विंडोज विस्टा के समय हो चुका है विंडोज 8 के साथ भी बहुत सावधानी बरतने के बाद भी बहुत सी समस्याएं बनी रही और इसकी वजह से बहुत से उपयोगकर्ता वापस विंडोज सेवन या एक्सपी में वापस आ गए .
जैसे पहले विंडोज विस्टा की गलतियों को सुधारने विंडोज सेवन लाया गया था वैसे ही विंडोज 8 की गलतिया दूर कर विंडोज 8.1  जिसका कोड नेम "ब्लू" है लाया जा रहा है .



अभी कल ही इसका प्रीव्यू संस्करण जारी हुआ है और सितम्बर तक इसका पूर्ण संस्करण जारी होने की उम्मीद की जा रही है .

तो यहाँ देखते हैं की इस नए विंडोज की जरूरतें क्या है और इसमें विंडोज 8 से अलग और बेहतर क्या कुछ मिलेगा

सबसे पहले तो ये की विंडोज 8 के लिए आपके कंप्यूटर में क्या होना चाहिए
  • 1 GHz or faster processor.
  • 1 Gigabyte or 2 Gigabyte of RAM depending on whether you are using a 32-bit or 64-bit system.
  • 16 Gigabyte or 20 Gigabyte of hard drive space again depending on whether you are using a 32-bit or 64-bit system.
  • Microsoft DirectX 9 graphics card.
ये तो पुरानी ही जरूरतें हैं यानिआसान शब्दों में कहें तो अगर आपके कंप्यूटर में विंडोज 7 या विंडोज 8 चल रहा है तो आप बड़ी आसानी से नए विंडोज 8.1 का उपयोग कर पायेंगे .

अब देखते हैं इसमें नया क्या है
  • Boot to Desktop
  • More rows on start screen and additional tile sizes.
  • Improvements for mouse and keyboard users on the desktop and start screen.
  • Snap View feature improved, supports now up to three apps.
  • Internet Explorer 11.
  • Windows Defender with network behavior monitoring.
  • Device Lockdown with Assigned Access (RT, Pro and Enterprise) to enable a "single Windows Store application experience on a device".
  • Pervasive Device Encryption for all Windows editions. Enabled out of the box and can be configured "with additional BitLocker protection and management capabilities".
  • Improved Biometrics including optimization for fingerprint based biometrics.
  • Remote Business data removal.
  • Support for a wider range of VPN clients and auto-triggered VPN.
  • Broadband tethering.
  • Windows Store enabled by default for Windows To Go users.
  • Bring your own Device enhancements such as work folders, Wi-Fi direct printing, RDS enhancements and web application proxy.
  • SkyDrive is integrated natively into Windows 8.1 but does not sync data automatically to the PC. Placeholders are displayed instead.
  • You need to sign in to a Microsoft account to use the store.
  • All Windows 8 apps will work on Windows 8.1 but not the other way round.
  • Apps are automatically updated unless you are connected to a metered Internet connection.
  • Desktop background can now be displayed on start screen.
  • Lock Screen slideshow of photos.
  • Aggregated search powered by Bing.
  • Improved stock apps and new apps such as a Calculator, Sound Recorder and new Alarm features.
  • PC Settings updated (the start screen control panel) so that it is no longer necessary to switch to the desktop Control Panel.
  • Start button that links to the start screen.

इस  नए विंडोज 8 में जो नयी चीजे जोड़ी गयी है उसमें सबसे पहले जो आप देखंगे वो है इसका नया स्टार्ट बटन ये स्टार्ट बटन विंडोज के सभी पुराने संस्करणों में था पर विंडोज 8 से इसे हटा दिया गया था .
कुछ सोफ्टवेयर की मदद से इसे वापस पाया तो जा सकता था पर वो उतना अच्छा तो नहीं ही था .
एक आम उपयोगकर्ता के लिए स्टार्ट बटन के  वापस आ जाने से काफी सुविधा हो जायेगी .

विंडोज ८ में जो पहला बड़ा आकर्षण था वो थी इसकी मेट्रो स्टार्ट स्क्रीन इसे और भी बेहतर बनाया गया है इसमें अब आप टाइल का आकार और बैक ग्राउंड का वालपेपर दोनों अपनी मर्जी से तय कर सकेंगे .

विंडोज ८.१ में आपको कंप्यूटर शुरू करते ही सीधे डेस्कटॉप मोड में जाने की सुविधा भी मिलेगी पुराने उपयोगकर्ताओ को मेट्रो स्टार्ट स्क्रीन से उलझाने की जरुरत अब नहीं होगी .

इसमें आपको इन्टरनेट एक्सप्लोरर का नया संस्करण Internet Explorer 11 (IE11) भी मिलेगा .

और  उम्मीद है की एक नया बेहतर कण्ट्रोल पैनल भी इसमें मौजोद होगा 

और  नयी सुविधाओं की जानकारी आपको इस ब्लॉग से मिलती रहेगी

तब तक देखिये नए विंडोज 8.1 का एक विडियो 











अगर आप विंडोज 8 लेने का सोच रहे हैं तो बेहतर तो यही रहेगा की थोडा इंतज़ार करके नया विंडोज 8.1  ही लें .  वो भी थोडा देख परखकर 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback