Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

150 रुपये में ये भी बुरा तो नहीं



सॉफ्टवेयर तो बहुत हो गए अब कुछ हार्डवेयर की भी बातें कर ली जाएँ ।
आप जो ऊपर चित्र में देख रहे हैं वो है Internal Card Reader एक उपयोगी हार्डवेयर एक कार्ड रीडर जो आपको बार बार ख़राब हो जाने वाले सस्ते कार्ड रीडर से निजात दिला सकते है ।

इसमें आप लगभग सभी तरह के मेमोरी कार्ड जैसे SD, MMC, Micro आदि तो लगा ही सकते हैं आपको एक अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट भी मिल जाता है । ज्यादातर ये फ्लॉपी ड्राइव की जगह पर ही लगाया जाता है और आपको सामने एक अतिरिक्त यूएसबी पोर्ट का विकल्प देता है ।

ये आम कार्ड रीडर से तेज ज्यादा टिकाऊ और उपयोग के लिहाज से काफी सस्ता भी है ये आपको बाज़ार में 100 से 150 रूपए के बीच आसानी से मिल जायेगा इसे कंप्यूटर पर लगाना भी आसान है पर फिर भी किसी जानकर व्यक्ति से इंस्टाल करना ज्यादा बेहतर होगा ।

अगर आप नया कंप्यूटर खरीद रहे है भी लगवाना एक समझदारी का काम होगा वैसे आप अपने पुराने कंप्यूटर पर भी इसे लगा सकते हैं आपको निराशा नहीं होगी 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback