Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

मंगलवार, 27 अगस्त 2013

अब गूगल करेगा मदद आपके खोए फोन को ढूंढने में

अगर आप चाहते है कि आपका फोन कहीं खो जाए तो आप उसे आसानी से ढूंढ सके या फिर आपके किसी प्रियजन की सिथति जानना चाहते है तो इसमें आपका एड्राइड फोन और गूगल आपकी मदद कर सकते है । 



इसके लिए आपको जरुरत होगी उस एड्राइड फोन के गूगल लागिन आइ डी और पासवर्ड की ।

इस नयी सुविधा का नाम है Android Device Manager और ये नए अपडेट के साथ आपके मोबाइल फोन में सकि्रय हो जाता है 
यहां आपको इसकी वेबसाइट 

https://www.google.com/android/devicemanager

पर जाकर अपने फोन के गूगल आइ डी से लागिन करना होगा फिर इसमें आपको मुख्य रुप से 3 सुविधाएं मिलती है 

1. Location:
इसमे आप जान सकते है कि आपका मोबाइल फोन वर्तमान में किस जगह पर है, पर इस सुविधा को सही तरीके से उपयोग करने के लिए जरुरी है कि आपके फोन पर इंटरनेट काम कर रहा हो और ज्यादा सटीक जानकारी के लिएGPS भी शुरु हो तो बेहतर रहेगा ।

2. Ring:
इससे आपके फोन की घंटी 5 मिनट या तब तक बजती रहेगी तब तक पावर बटन ना दबाया जाए, ये खोए या चोरी हुए फोन को प्राप्त करने में सहायक रहेगा । 

3. Erase Device:
अगर आप ऊपर बतायी सुविधाओ का उपयोग करने के बाद भी अपना फोन प्राप्त नही कर पाये ंतब ये सुविधा आपके काम आयेगी इससे आप अपने फोन को factory reset कर सकते है इससे जब भी आपका फोन इंटरनेट का उपयोग करेगा उसे factory reset कमांड मिल जायेगं  यानि अपने फोन का पूरा डाटा और सेटिंग्स मिटा सकतें है ।  और इसके लिए आपके फोन पर Google Settings में जाकर Allow Remote Factory Reset को एक्टीवेट करना जरुरी है । हां पर इससे आपके मेमोरी कार्ड का डाटा नही हटाया जा सकता 


अब बात इस सुविधा को शुरु करने की तो ऊपर दिए तरीके यानि को एक्टीवेट करना ही बहुत से फोन में काफी है इसके अलावा 

Settings पर Security में जाइये

यहां Device Administarators  पर जायें


फिर Android Device Manager को शुरु कर दीजिए


इसके अलावा Location Setting  में GPS  को शुरु करना भी जरुरी रहेगा ।



उम्मीद है ये जानकारी किसी मुशिकल समय में आपके काम आ सकेगी और आप इसका दुरुपयोग नही करेंगें ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback