
विंडोज सेवन अभी तक का शायद सबसे अच्छा विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम है और अब इसे और बेहतर बनाया गया है इसके नए Windows 7 Service Pack 1 (KB976932) से । वैसे तो ये फरवरी में जारी किया गया था पर अभी इसे आधिकारिक रूप से आम लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कराया गया है ।
अब आप विंडोज 7 सर्विस पैक 1 के साथ डाउनलोड कर सकते हैं ।
ये एक बूटेबल ISO फाइल के रूप में है जिससे आप डीवीडी बना सकते हैं और इससे विंडोज 7 जिसमें सर्विस पैक 1 है अपने कंप्यूटर में इंस्टाल कर सकते हैं ।
आप सभी मुख्य संस्करण Home Premium, Professional, Ultimate डाउनलोड कर सकते हैं 32 बिट या 64 बिट दोनों तरह के कंप्यूटर के लिए ।
Official Windows 7 SP1 ISO Download Links (English)
इनका आकार 2 से 3.5 जीबी तक का है इसलिए इन्हें डाउनलोड करने में काफी समय लग सकता है ।
ये पूरी तरह से वैधानिक हैं पर सिर्फ 30 दिन की प्रयोग अवधि तक के लिए है ।
मगर इंटरनेट पर उपलब्ध एक्टिवेटर प्रोग्राम्स की मदद से एक्टिवेट करके जब तक चाहे उपयोग कर सकते हैं ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback