मेरे ब्लोग मे आपका स्वागत है---दुर्गेश देवांगन मोबाइल नंबर हैं- +91-97-555-6-999-6 एवं +91-9074-8888-97 और मेरा ई-मेल है durgeshdewangan@sify.com "हम है दुनिया के भविष्य"
सभी प्रमुख ट्रांसलेशन सेवाएं जैसे Google translator, Yahoo Babel Fish translator, SYSTRAN translator और भी अन्य आपके डेस्कटॉप पर उपलब्ध होंगी इस टूल के द्वारा । Bilingual dictionaries, Monolingual dictionaries और Encyclopedia जैसी अतिरक्त सुविधाएँ भी है इस मुफ्त औजार में । इसके उपयोग के लिए आपके कंप्यूटर पर इंटरनेट कनेक्शन Microsoft .NET Framework Version 2.0, IE6 या उससे ऊपर के वर्जन होना जरुरी है । और इस औजार का आकार है सिर्फ 1.02 एमबी ।
अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बनाइये इस उपयोगी औजार से । इस औजार के उपयोग से आप अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बना पाएंगे २ और ३ कालम के । इसमें आप ब्लोगर, वर्डप्रेस, जूमला के टेम्पलेट तो बना ही पायेंगे साथ ही वेबपेज भी वो भी बिना किसी विशेष तकनीकी जानकारी (HTML आदि ) के । अगर आपको इसे चलाना ना भी आये तो Ideas टैब पर Suggest आप्शन पर क्लिक करके ही अपनी पसंद का टेम्पलेट बना सकते हैं । इस नए संस्करण Artisteer 2.4.0.25435 में साइड बार में भी मेनू बार बना सकते हैं ज्यादा तेज और ढेरों नए विकल्पों के साथ । पोर्टेबल संस्करण तो ना क्रैक करने की जरुरत और ना इन्स्टाल करने की ।
अगर आप अपने डिस्क ड्राइव के पार्टीशन या फिर फिर डिस्क को ही कॉपी करके अन्य ड्राइव या पार्टीशन में ले जाना चाहते है तो ये टूल आपकी मदद करेगा । ये काम आप कॉपी पेस्ट करके भी कर सकते हैं पर ये औजार ज्यादा तेज और सुरक्षित रूप से आपका डाटा अन्य ड्राइव या पार्टीशन तक पहुंचा देता है । सिर्फ 5 एमबी का मुफ्त औजार ।
अगर आप अपने कंप्यूटर पर पुराने काले सफ़ेद DOS कमांड विंडो से ऊब चुके है तो ये रंगीन कमांड प्रोम्प्ट विंडो आपके लिए । ये वैसे ही और वही सारे काम करेगा जो आपका पुराना DOS कमांड प्रोम्प्ट करता है बस थोड़े आकर्षक रंगीन रूप में । सिर्फ 76 केबी का पोर्टेबल औजार ।
कंप्यूटर पर आने वाले एरर मैसेज कोड के रूप में होते है और आम कंप्यूटर उपयोगकर्ता के लिए इसे समझना मुश्किल होता है . अब करीब 500 एरर मैसेज के बारे में जानिए इस छोटे मुफ्त औजार की मदद से । इसमें अपने एरर कोड का नंबर डाले और ये आपको बताएगा की इसका मतलब क्या है वो भी बस एक क्लिक से ।
अब अपने विंडोज एक्सपी के ड्राइव आइकन्स को दीजिये विंडोज विस्टा के ड्राइव आइकन जैसा आकर्षक रूप । इस छोटे और मुफ्त औजार से कोई अतिरिक्त सेटिंग करने की जरुरत भी नहीं बस इस टूल को इन्स्टाल कीजिये और आपके कंप्यूटर आइकन को बेहतर बनाइये । सिर्फ 133 केबी आकार का मुफ्त औजार ।