मेरी पिछली पोस्ट में आपने ब्रोडबेंड के टूल को देखा था जो आपको यूज होने वाले डाटा की जानकारी देता था आज मैं आपके लिए उससे भी बढकर एक ऐसा टूल लाया हु जो आपको यूज होने वाले डाटा के साथ साथ डाटा को कंट्रोल करने की सुविधा भी देता है
वसे तो अधिकतर लोग असीमित नेट यूज का कनेक्सन ही लेते है लेकिन बहुत से लोगो का इंटरनेट पेक कुछ जीबी तक ही फ्री होता है नेट फ्री होने की वैधता खत्म होने के बाद उसका पैसा बिल में जुड़ जाता है जिसकी वजह से इंटरनेट का बिल ज्यादा आने लगता है ये टूल आपकी इसी समस्या का समाधान चुटकियो में कर देगा इस टूल की साहयता से आप आप उतने जीबी डाटा सेट कर सकते है जितना आपको प्लान के हिसाब से मिला हुवा है फ्री इंटरनेट का डाटा खत्म होने के बाद ये आपको डाटा खत्म होने की जानकारी देगा
इस टूल की एक और खासियत है वो ये है कि जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो बहुत सी फाइल अपने आप ही ओपन होने के बाद नेट से अपडेट होना शुरू हो जाती है जिसकी वजह से हमारे नेट की स्पीड स्लो होने लगती है ये टूल उस सब फाइल को रोकने की सुविधा भी देता है जो अपने आप ही अपडेट होना शुरू हो जाती है मेरे लिए तो ये बड़े काम का सोफ्टवेयर है उम्मीद करता हु आप लोगो के काम भी जरुर आएगा अगर आप भी अपने नेट के डाटा और उसकी स्पीड को कंट्रोल में रखना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके आप इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback