माइक्रोसॉफ्ट के विंडो 7 में कई तरह के टूल दिए गए हैं जनकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को समय समय पर क्लीन कर सकते हैं। इससे आपके कंप्यूटर की स्पीड कम नहीं होगी साथ ही अक्सर कंप्यूटर हैंग होने ही दिक्कत भी नहीं झेलनी पड़ेगी। कंप्यूटर हो या फिर लैपटॉप अगर आपकी डिवाइस में विंडो 7 पड़ा हुआ है तो नीचे दिए गए आसान तरीको की मदद से आप अपने विंडो 7 को साफ कर सकते हैं।
- सबसे पहले कंप्यूटर के डेस्कटॉप में दिए गए बैकार के आइकॉन को रिमूव कर दें, ध्यान रहें आईकॉन रिमूव करते समय उन्हें रिसाइकिल बिन से भी डिलीट कर दें।
- अपने सिस्टम में हमेशा एक रीस्टोर प्वाइंट बना कर रखें ताकी अगर भविष्य में कभी भी कोई ऐसा वॉयरस आ जाए जो डिलीट न हो सके तो सिस्टम रीस्टोर कर सके इससे आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित बना रहेगा।
- कंप्यूटर में सेच टेंम्प फाइल को डिलीट कर दें, टेम्प फाइल डिलीट करने के लिए टास्कबार में दिए गए रन पर क्लिक करें, रन में %temp% लिखकर इंटर करें, इंटर को क्लिक करते ही टेम्प फाल्डर में सेव सारी फाइलें ओपेन हो जाएंगी ये वो फाइलें हैं जो कंप्यूटर अपने आप सेव करता रहता है इन्हें डिलीट कर दें।
- अपनी हार्डड्राइव में स्पेस को सेव करने के लिए समय समय पर डिस्क क्लीनअप और डिस्क फ्रैगमेंटेशन करते रहें इससे सभी फाइलें एक जगह पर व्यवस्थित रहती हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback