Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

गुरुवार, 6 सितंबर 2012

1 जीबी मैमोरी को बदलें 2 जीबी मैमोरी में



change 1 gb memory to 2 gb memory
मैमोरी कार्ड का प्रयोग आज ज्‍यादातर इलेक्‍ट्रॉनिक गैजेट में हो रहा है चाहे वो मोबाइल हो पीसी या फिर एमपी 3 वहीं अब इनकी कीमत भी पहले से काफी कम हो चुकी है। 1जीबी मैमोरी कार्ड आजकल कुछ मायने नहीं रखता लेकिन अब 1 जीबी मैमोरी को अब आप 2 जीबी मैमोरी में बदल सकतें है।
जीं हां दोस्‍तों इसके लिए आपको बस कुछ आसान सी स्‍टेप फॉलो करनी होंगी। इन स्‍टेप को फॉलों करने के बाद आप अपने 1 जीबी मैमोरी कार्ड की मैमोरी को 1 जीबी और अपग्रेड कर सकते हैं यानी उसे 2 जीबी मैमोरी स्‍पेस दे सकते हैं।
memory card
1- सबसे पहले मैमोरी कार्ड को अपने पीसी या फिर लैपटॉप में अटैच कर लें
2- मैमोरी कार्ड में जो भी डेटा सेव हो उसे किसी दूसरे फोल्‍डर यानी अपने पीसी में सेव कर लें वरना मैमोरी कार्ड फार्मेट करते टाइम आपका सारा जरूरी डेटा डिलीट हो जाएगा।
3- अपने पीसी में स्‍काईमेडी सॉफ्टवेयर डाउनलोड करें CLICK HERE TO DOWNLOAD
4- सॉफ्टवेयर इंस्‍टॉल होते ही विंडो में वह अपने आप ओपेन हो जाएगा जिसमें फिक्‍स और कैसिंल का ऑप्‍शन दिखेगा।
memory card 1
5- सॉफ्टवेयर के पैनल में एक ब्राउज करने का ऑप्‍शन मिलेगा जिसमें मैमोरी कार्ड का ब्राउस कर दें।
6- एक बार लोकेशन सेट करने के बाद फिक्‍स ऑप्‍शन पर क्लिक करें।
7- मैमोरी कार्ड सलेक्‍ट करते समय आपके मैमोरी कार्ड में 955 एमबी साइज दिखेगा मतलब आपने 1 जीबी का कार्ड लगाया हुआ है।
8- एक बार फिक्‍सिंग का प्रोसेस पूरा हो जाने पर एप्‍लीकेशन में मैमोरी कार्ड का अनप्‍लग करने का ऑप्‍शन आएगा। मैमोरी कार्ड को निकाल कर दूबारा लगा दें
9- अब आपके मैमोरी कार्ड की मैमोरी 2 जीबी शो करेंगा।
check memory card
कैसे चेक करें की मैमोरी 2 जीबी हो गई है
  • इसके लिए सबसे पहले मॉय कंप्‍यूटर में जाकर मैमोरी कार्ड का ऑप्‍शन सलेक्‍ट करें और मैमोरी कार्ड की प्रॉपर्टी में जाएं। प्रॉपर्टी में 2 जीबी मैमोरी शो करेगा।
  • इसके अलावा एक दूसरा तरीका भी है जिससे आप अपने मैमोरी कार्ड की मैमोरी चेक कर सकते हैं। स्‍काईमेडी एप्‍लीकेशन को दुबारा ओपेन करें और लोकेशन में जाकर मैमोरी कार्ड सेलेक्‍ट करें इस बार आपके मैमोरी कार्ड की मैमोरी 1912 केबी यानी 2 जीबी दिखेगी।
नोट: ये सॉफ्टवेयर कुछ मैमोरी कार्ड में काम नहीं करता। अगर पहली बार यह काम न करें तो दुबारा ट्राइ मत करें क्‍योंकि यह आपकी पेन ड्राइव को सपोर्ट नहीं करेगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback