वैज्ञानिकों का कहना है कि उन्होंने नैनो तकनीक के सहारे शरीर की गर्मी को छोटे-छोटे कार्बन ट्यूब में रखकर प्लास्टिक फायबर के सहारे उसे एक फेबरिक की शक्ल दी है। ‘पावर फेल्ट’ नाम की इस तकनीक के सहारे आपका मोबाइल बैटरी जाने के बाद केवल थामे रहने या आपके शरीर की गर्मी पर 20 प्रतिशत और चलेगा।
इस नई तकनीक की खोज वेकफॉरेस्ट यूनिवर्सिटी के प्रोफेसल डेविड केरोल ने की है। केरोल के मुताबिक यह सस्ती बिजली बनाने का एक शानदार तरीका भी साबित हो सकता है। ‘पावर फेल्ट’ के और भी कई फायदे हैं बिजली गुल होने पर इस तकनीक की मदद से एक रेडियो या टॉर्च को भी बिजली दी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback