मोबाइल धारको को देशभर में निशुल्क रोमिंग और नम्बर वही रखते हुवे कम्पनी बदलने की सुविधा बहुत जल्द मिलने वाली है |
नए इंटर सर्किल मोबाइल पोरटीबिलिटी के तहत किसी भी उपभोगता को दुसरे दूरसंचार सर्किल में अपना वही नम्बर रखते हुवे कम्पनी बदलने की सुविधा होगी| यानि मोबाइल धारक देश के किसी भी हिस्से में अपना वही नम्बर रखते हुवे मनचाही कम्पनी की सेवा का लाभ ले सकता है |
जब की पहले कम्पनी बदलने की सुविधा सिर्फ एक ही सर्किल के अंदर तक सिमित थी यानि अगर आप के पास बिहार का नम्बर है तो आप सिर्फ बिहार में ही उस नम्बर को रखते हुवे कंपनी बदल सकते थे लेकिन नए नियम के अनुसार आप चाहे तो उस नम्बर को मध्ये प्रदेश या किसी और राज्य में भी बिना रोमिंग के मनचाही कंपनी के सेवा के साथ इस्तेमाल कर सकते है |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback