नया पीसी शुरुआत में तो अच्छी स्पीड देता है मगर धीरे-धीरे इसकी स्पीड कम होने लगती है, स्पीड कम होने के अलावा पीसी में हैंग होने की समस्या भी आम है जिससे अक्सर यूजर को रूबरू होना पड़ता है। जिस तरह से समय-समय पर मशीन को रिपेयर करना बेहद जरूरी है वैसे ही कंप्यूटर भी एक मशीन की तरह है जिसे समय-समय पर रीजेन्यूवेट करना जरूरी होता है। आज हम आपको कुछ ऐसे तरीकों के बारे में बताएंगे जिससे आप दुबारा अपने कंप्यूटर की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन (Disk Defragmentation)
डीफ्रेगमेंटेशन एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से कंप्यूटर में बिखरी हुई फाइलों को एक साथ एडजस्ट कर सकते हैं। इससे डिस्क में सेव अनवांटेड फाइलें डीलीट हो जाती है। महिने में एक बार डीफ्रेंगमेंटेशन जरूर करना चाहिए।
डीफ्रेगमेंटेशन एक ऐसा प्रोसेस है जिसकी मदद से कंप्यूटर में बिखरी हुई फाइलों को एक साथ एडजस्ट कर सकते हैं। इससे डिस्क में सेव अनवांटेड फाइलें डीलीट हो जाती है। महिने में एक बार डीफ्रेंगमेंटेशन जरूर करना चाहिए।
कैसे करें डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन
- डीफ्रेगमेंटेशन करना बेहद आसान है इसके लिए दो तरीके अपना सकते हैं पहला या तो स्टार्ट मीनू में जाकर सर्च बॉक्स में डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन सर्च।
- अगर आप सर्च बॉक्स में डीफ्रेंगमेंटेशन का ऑप्शन न ढूंढ पा रहें हों तो स्टार्ट मीनू में जाकर ऑल प्रोग्राम का ऑप्शन चूज करें
- ऑल प्रोग्राम में जाकर एसेसरीज का ऑप्शन चूज करें।
- एसेसरीज में जाकर सिस्टम टूल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सिस्टम टूल में जाकर डिस्क फ्रेगमेंटेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- डिस्क फ्रेंगमेंटेशन पर क्लिक करते ही एक विंडो ओपेन हो जाएगी जिसमें डिस्क डिस्क चूज करने का ऑप्शन पूछा जाएगा उदाहरण के तौर पर सी या फिर बी।
- डिस्क फ्रेंगमेंट के समय ध्यान रहें कंप्यूटर या फिर लैपटॉप को शटडाउन न करें और हो सके तो उसमें कोई दूसरी एप्लीकेशन भी रन न कराएं।
- डीफ्रेगमेंटेशन करना बेहद आसान है इसके लिए दो तरीके अपना सकते हैं पहला या तो स्टार्ट मीनू में जाकर सर्च बॉक्स में डिस्क डीफ्रेगमेंटेशन सर्च।
- अगर आप सर्च बॉक्स में डीफ्रेंगमेंटेशन का ऑप्शन न ढूंढ पा रहें हों तो स्टार्ट मीनू में जाकर ऑल प्रोग्राम का ऑप्शन चूज करें
- ऑल प्रोग्राम में जाकर एसेसरीज का ऑप्शन चूज करें।
- एसेसरीज में जाकर सिस्टम टूल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सिस्टम टूल में जाकर डिस्क फ्रेगमेंटेशन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- डिस्क फ्रेंगमेंटेशन पर क्लिक करते ही एक विंडो ओपेन हो जाएगी जिसमें डिस्क डिस्क चूज करने का ऑप्शन पूछा जाएगा उदाहरण के तौर पर सी या फिर बी।
- डिस्क फ्रेंगमेंट के समय ध्यान रहें कंप्यूटर या फिर लैपटॉप को शटडाउन न करें और हो सके तो उसमें कोई दूसरी एप्लीकेशन भी रन न कराएं।
डिस्क क्लीनअप
डिस्क क्लीनअप से भी कंप्यूटर की स्पीड में काफी अंतर पड़ता है। इससे कंप्यूटर में सेव रीसाइकिल बिन, टेम्प्रररी फाइल के साथ-साथ ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
डिस्क क्लीनअप से भी कंप्यूटर की स्पीड में काफी अंतर पड़ता है। इससे कंप्यूटर में सेव रीसाइकिल बिन, टेम्प्रररी फाइल के साथ-साथ ब्राउजिंग हिस्ट्री डिलीट कर सकते हैं।
डिस्क क्लीनअप करने के लिए
- ऑल प्रोग्राम में जाकर एसेसरीज का ऑप्शन चूज करें।
- एसेसरीज में जाकर सिस्टम टूल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सिस्टम टूल में जाकर डिस्क क्लीनअप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- डिस्क क्लीनअप पर क्लिक करते ही एक छोटा सा पैनल खूल कर सामने आएगा जिसमें रीसाइकिल बिन, ब्राउजिंग हिस्ट्री के अलावा कई ऑप्शन दिए गए होंगे अगर आप चाहें तो ऑल ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
- ऑल प्रोग्राम में जाकर एसेसरीज का ऑप्शन चूज करें।
- एसेसरीज में जाकर सिस्टम टूल के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- सिस्टम टूल में जाकर डिस्क क्लीनअप के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- डिस्क क्लीनअप पर क्लिक करते ही एक छोटा सा पैनल खूल कर सामने आएगा जिसमें रीसाइकिल बिन, ब्राउजिंग हिस्ट्री के अलावा कई ऑप्शन दिए गए होंगे अगर आप चाहें तो ऑल ऑप्शन पर भी क्लिक कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback