क्या आपको अपने कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी है कि उसमे रेम कितनी है प्रोसेसर कितना है मदरबोर्ड कोन सा है और भी बहुत सी जानकारी आपमें से बहुत से लोगो को शायद नहीं पता होगा वेसे तो बहुत से सोफ्टवेयर है जो आपको आपके सिस्टम की पूरी जानकारी देते है लेकिन जो मैं आपको तरीका बताने वाला हु उसमे आपको किसी सोफ्टवेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी बस आपको रन में जाकर dxdiag लिखना है ये लिखने के बाद ओके करे फिर आपके सामने एक विंडोज खुलेगी जेसा आप निचे चित्र में देख रहे है
अब सिस्टम इन्फोर्मेशन पर क्लीक करे ऐसा करते ही आपके सामने आपके सिस्टम की पूरी जानकारी होगी अगर आप कोई नया या पुराना कंप्यूटर लेने जाओगे तो इस प्रकार ही आप उस सिस्टम के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हो वो भी बिना कोई सोफ्टवेयर डाले
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback