
गूगल वॉयस सर्च यानी बस अपने फोन में गूगल वॉयस सर्च ऑन करें और लिखने की बजाए केवल फोन में बोले और कोई भी टॉनिक सर्च करें। गूगल वॉयस सर्च एप्पल की सीरी फीचर की तरह काम करता है। बस इसके लिए आपको एक बार अपने फोन में गूगल वॉयस सर्च एक्टीवेट करना पड़ता है। गूगल वॉयस सर्च को एक्टीवेट करना बेहद आसान है। इसके लिए बस कुछ आसान सी स्टेप फॉलो करें।
गूगल वॉयस सर्च को किसी भी मोबाइल में प्रयोग किया जा सकता है चाहें वो एंड्रॉएड हो, आईफोन हो, ब्लैकबेरी हो या फिर साधारण फोन बस इसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

कैसे एक्टीवेट करें गूगल वॉयस
- सबसे पहले फोन में गूगल वॉयस सर्च एप्लीकेशन डाउनलोड करें, एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए (गूगल वॉयस सर्च)पेज को क्लिक करें।
- ब्राउजर में पेज ओपेन होने के बाद ऊपर दिए गए ऑप्शन में से गूगल फॉर योर फोन में से अपने फोन का वर्जन चुने जैसे अगर आप एंड्रॉएड फोन यूजर कर रहें है एंड्रॉएड ऑप्शन पर क्लिक करें।
- एंड्रॉएड ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन का पूरा पेज ओपेन हो जाएगा जिसमें गूगल वॉयस सर्च एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड कर लें।
- फोन में एप्लीकेशन डाउनलोड होने के बाद जैसे आप एप्लीकेशन को ओपेन करेंगे आपके सामने एक सर्च बाक्स खुलकर जाएगा अब आपको गूगल में जो भी सर्च करना है उसे अपने फोन में केवल बोलना होगा। उदाहरण के तौर पर अगर आपको विकिपीडियो सर्च करना है तो साधारण तौर पर हम जैसे वीकीपीडियो बोलते हैं वैसे ही फोन में भी वीकिपीडिया बोलकर डन के ऑप्शन पर क्ल्कि कर दें। गूगल पेज ऑटोमेटिक वीकिपीहडया सर्च कर देंगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
thnks for feedback