Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

अपने इन्टरनेट को कीजिए तेज मुफ्त DNS से




अपने इन्टरनेट को थोडा तेज बनाने और ब्लॉग/वेबसाइट न खुलने जैसी समस्याओं को दूर करने का एक अच्छा विकल्प है अपने कंप्यूटर में इन्टरनेट सेवा प्रदाता के DNS को बदलकर मुफ्त तेज बेहतर DNS लगाना .



5 प्रमुख मूफ्त तेज और सेवाए जो आप अपने कंप्यूटर में लगा सकते हैं वो हैं


1. Google DNS : -
        8.8.8.8
        8.8.4.4

2. Open DNS :-
        208.67.222.222
        208.67.220.220

3. Norton DNS :-
        198.153.192.1
        198.153.194.1

4. Scrub IT :-
        67.138.54.100
        207.225.209.66

5. DNS Advantage :-
         156.154.70.1
         156.154.71.1


----------------------------------------------------------------------------------------------------


अब  देखते हैं की अपने कंप्यूटर में DNS  कैसे बदलें -

 सबसे पहले अपने कंप्यूटर में कंट्रोल पैनल में जाइये
1- अगर आपके कंप्यूटर में विंडोज एक्सपी है तो  
पहले  Network and Internet Connections फिर Network Connections पर जाइये
यहाँ अपने वर्तमान कनेक्शन पर राईट क्लिक करें और Properties  विकल्प का चुनाव करें .
यहाँ Internet Protocol (TCP/IP),पर और उसके बाद  Properties पर क्लिक करें
एक नयी विंडो खुलेगी इसमें नीचे के खंड में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
Obtain DNS server address automatically और Use the following DNS server addresses
इसमें Use the following DNS server addresses का चुनाव करें .
अब Preferred DNS server और  Alternate DNS server में अपनी पसंद के DNS  लगा दें . .
जैसे 8.8.8.8
और 8.8.4.4 .


2 - विंडोज 7 के लिए  
कंट्रोल पैनल से Network and Internet फिर  Network and Sharing Center फिर  Change Adapter Settingsपर जाएँ .

अब अपने वर्तमान Local Area Connection या  Wireless Network Connection पर राईट क्लिक करें और  काProperties विकल्प चुने .
यहाँ Networking tab में  Internet Protocol Version 4 (TCP/IPv4) पर डबल क्लिक करें .
एक नयी विंडो खुलेगी इसमें नीचे के खंड में आपको दो विकल्प दिखाई देंगे
Obtain DNS server address automatically और Use the following DNS server addresses
इसमें Use the following DNS server addresses का चुनाव करें .
अब Preferred DNS server और  Alternate DNS server में अपनी पसंद के DNS  लगा दें . .
जैसे 8.8.8.8
और 8.8.4.4 . 

1 टिप्पणी:

thnks for feedback