Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

क्या आपने गूगल से रास्ता पूछा ?




जी हाँ गूगल बाबा रास्ता भी बताते हैं अगर आप सफ़र पर जा रहे हैं या फिर बस दो स्थानों की दूरी पता करनी हो तो इसे आजमाया जा सकता है ।
वैसे तो Nokia Ovi Maps जैसे टूल अभी मोबाइल पर ही उपलब्ध हैं पर कंप्यूटर इंटरनेट से गूगल से बेहतर जानकारी शायद किसी के पास नहीं है ।

इसे उपयोग करना बेहद आसान है गूगल का सर्च पेज खोलिए (google.com या google.co.in कोई भी )
अब आपको ऊपर मेनू बार में MAPS विकल्प पर क्लिक करना है ।
अब आप Google Maps की साईट पर होंगे यहाँ आपको बाईं ओर Get Direction का विकल्प दिखाई देगा इस पर क्लिक करें ।
अब आपको दो बॉक्स दिखाई देंगे बॉक्स A में पहले स्थान का नाम और B में दूसरे स्थान का नाम टाइप करें जैसे
A - Raipur
B- Kharora
अब Get Directions बटन पर क्लिक करें
बस दायीं ओर नक़्शे में आपके द्वारा चुने गए स्थानों का मार्ग दिखाई देने लगेगा और बायीं ओर दोनों स्थानों के बीच की दूरी वैकल्पिक मार्ग और यात्रा में लगने वाला अनुमानित समय भी दिखाया जायेगा ।


हो सकता है इस सुविधा के बारे में आपको पहले से जानकारी हो या आपको बहुत उपयोगी  लगे पर ये सुविधाअच्छी है और काम  सकती है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback