Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

शनिवार, 6 अक्टूबर 2012

अपना मैक एड्रेस (MAC Address) जानें



मैक पता क्या है?

कम्प्यूटर नेटवर्किंग में मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस या मैक एड्रेस एक विशिष्ट पहचान है जो कि ज्यादातर नेटवर्क एडाप्टरों में लगी होती है। यह एक संख्या होती है जो कि किसी नेटवर्क एडाप्टर के नाम की तरह कार्य करती है, यानि कि, उदाहरण के लिए किन्ही दो कम्प्यूटरों के नेटवर्क एडाप्टरों या एक ही कम्प्यूटर के दो नेटवर्क एडाप्टरों के नाम अथवा मैक एड्रेस भिन्न होंगे। यद्यपि आजकल के ज्यादातर हार्डवेयरों के मैक एड्रेसों को बदलना संभव है।

अपने कम्प्यूटर में लगे नेटवर्क एडाप्टरों का मैक एड्रेस कैसे पता करें?

स्टार्ट में क्लिक करें। फिर रन में क्लिक करें।
रन के डायलाग बाक्स में cmd आदेश डालें और ओके बटन पर क्लिक करें।
एक कमांड विंडो खुलेगी। अब यह आदेश लिखें:
ipconfig/all
और इंटर बटन दबाएं।
आपको कुछ ऐसा परिणाम मिलेगा।
यदि आपके कम्प्यूटर में एक से अधिक एडाप्टर लगे हुए हैं तो आपको प्रत्येक एडाप्टर के बारे में अलग अलग जानकारी दिखाई देगी। हर कार्ड में Physical Address के नाम से एक बिंदु दिया होगा। यही आपका मैक एड्रेस है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback