Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

गुरुवार, 4 अक्टूबर 2012

अपने पीसी को बनाये एंडरॉयड इस खास सोफ्टवेयर से


जैसा की आप ऊपर टाइटल पढ़ ही चुके होंगे आज मैं आपको ऐसी ही ट्रिक बताने वाला हु जिसे करने के बाद आपका पीसी एंडरॉयड एप्लीकेशन को भी स्पोट करेगा यानि आप आराम से एंडरॉयड गेम अपने पीसी पर ही खेल सकते है उपभोक्ताओ के लिए गूगल प्ले पर गेम की कोई कमी नहीं है।

आजकर हर कोई एंडरॉयड मोबाइल के पीछे ही भाग रहा है वो इसलिए क्युकी उसे बहुत सी एप्लीकेसन और गेम फ्री में ही मिल जाते है मेरा भी विचार बना था एक एंडरॉयड फोन लेने का लेकिन जब पता लगा की नोकिया जैसी कम्पनी ने अभी एंडरॉयड फोन नहीं निकाले है तो अपना विचार त्याग दिया शायद नोकिया कभी एंडरॉयड फोन निकाले ही ना लेकिन उसने एंडरॉयड फोन को टक्कर देने के लिए अपने विंडो फोन निकाल दिए है जिसके लिए बहुत सी एप्लीकेसन भी नेट पर मोजूद है खेर नोकिया के विंडो फोन की बात बाद में करेंगे

अभी बात करते है एंडरॉयड की जिसके पीछे आजकल हर कोई दीवाना हो रखा है कोई अपने फोन में एंडरॉयड का इस्तेमाल कर रहा है तो कोई टेबलेट पर एंडरॉयड का इस्तेमाल कर रहा और मुझ जैसे अपने पीसी पर ही जुगाड़ करके एंडरॉयड के गेम खेलने का मजा ले रहे है।

अगर आप भी मेरी तरह अपने पीसी को एंडरॉयड के काबिल बनाना चाहते है तो इसके लिए बस आपको एक सोफ्टवेयर अपने पीसी में डालना होगा ये सोफ्टवेयर आपको मोबाइल की तरह ही पूरा मजा देगा

ये सोफ्टवेयर विंडो सर्विस पेक 2 पर नहीं चलेगा इसके लिए आपके सिस्टम में या तो विंडो सर्विस पेक 3 होनी चाहिए या इससे ऊपर कोई भी विंडो चलेगी अगर आपके सिस्टम में विंडो एक्सपी सर्विस पेक 2 है तो आप यहाँ क्लीक करके मेरी पिछली पोस्ट से अपनी विंडो को सर्विस पेक 3 में बदल सकते है अगर आप ट्रिक नहीं अजमाना चाहते तो यहाँ क्लीक करके आपको एक टूल डाउनलोड करना होगा जो आपकी विंडो एक्सपी 2 को विंडो एक्सपी 3 में बदल देगा

विंडो को सर्विस पेक 3 में बदलने के बाद आपको NET Framework की भी जरूरत पड़ेगी जो आपको यहाँ क्लीक करके मिल जायेगा इतना करने के आपका पीसी एंडरॉयड सोफ्टवेयर के लिए तेयार है वो एंडरॉयड सोफ्टवेयर जिसे डालने के बाद आप एंडरॉयड एप्लीकेसन और गेम का मजा अपने पीसी पर ही ले सकते है बिना किसी टेब और मोबाइल के।

अब आपको लेकर चलता हु उस एंडरॉयड सोफ्टवेयर की और जो आपके पीसी को एंडरॉयड के काबिल बनाएगा आप यहाँ क्लीक करके उस सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है जिसे डालने के बाद आप अपने पीसी पर ही एंडरॉयड गेम और एप्लीकेसन का मजा ले सकते है।

हो सकता है बहुत से साथियों के सिस्टम में इसका लेटेस्ट वर्जन ना इंस्टाल हो वो लोग जिनके सिस्टम मैं इसका लेटेस्ट वर्जन इंस्टाल ना हो वो लोग यहाँ क्लीक करके इसके पुराने वर्जन को डाउनलोड कर सकते है और इसे डालने के बाद पुराने वर्जन को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट कर सकते है

इतना करने के बाद आप भी मेरी तरह अपने पीसी पर ही एंडरॉयड के एप्लीकेसन गेम खेलने का मजा ले सकते है 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback