Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

बुधवार, 13 फ़रवरी 2013

Yahoo ,G मेल,ओर आपके अन्य Email एक ही बॉक्स में

दोस्तों आज मुझे बहुत ही काम की जानकारी मिली है जो में आपको बता रहा हू
दोस्तों आपने आउटलुक इ मेल तो देखा ही होगा,
जिसमे आप को कुछ सेटिंग करने पड़ते हैं तब जाकर आप उसका इस्तेमाल डाइरेक्ट ईमेल के रूप में कर सकते हैं,
मगर उसकी सेटिंग करना कुछ लोगों की समज के बाहर है,
तो क्यूँ न ऐसा सॉफ्टवेर तलाश किया जाये जिसमे न अपना अकाउंट बनाना पड़े ना ही हर बार लोगिन करना पड़े,ओर अपने सब इ मेल एकही बक्से में मिल जाये.
चाहे वह Yahoo के हों या G Mail के हों.
क्यूँ है ना मजेदार?
तो चलिए पहले उस सॉफ्टवेर को जल्दीसे डाउनलोड कर लीजिये,

सॉफ्टवेर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें.

मोजिल्ला का "Thunderbird " नामक यह सॉफ्टवेर डाउनलोड करने के बाद उसे अपने कंप्यूटर में इंस्टोल कर लीजिये.




८.५८ MB का यह सॉफ्टवेर जब आप इंस्टोल करदेंगे तो आपके PC पर एक Mozilla Thunderbird नामक फोल्डर बन जाएगा,
बस इस पर क्लिक करें,
सबसे पहली बार इसे इस्तेमाल करने पर यह आपको अपना नाम और ईमेल लिखने को कहेगा,
बस एक बार आप अपना नाम आपका ईमेल yahoo या G mail ID इसमें लिख दें और अपना उस इ मेल का पासवर्ड डालदें.
फिर एंटर की या Continue की दबाने पर यह खुद ही आप का A /c सेटिंग कर देगा.
अब Create Account पर क्लिक करें.
बस तैयार है आपका E Mail बॉक्स.
इसकी सब से बड़ी खूबी यह है की आप एक साथ Yahoo ,G मेल,ओर आपके अन्य Email एक ही बॉक्स में देख सकते हैं.
बस एक-एक करके सब User Name और Password डालदें.
क्यूँ है ना मजेदार
?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

thnks for feedback