Durgesh Contact

Welcome msg

Plz Join this site for daily Updates ...Thanks for Visiting >.....Durgesh Dewangan (Future of The World)

गुरुवार, 20 सितंबर 2012

इंटरनेट डाटा और स्पीड को तेज और कंट्रोल में रखे इस लाइव मीटर से


मेरी पिछली पोस्ट में आपने ब्रोडबेंड के टूल को देखा था जो आपको यूज होने वाले डाटा की जानकारी देता था आज मैं आपके लिए उससे भी बढकर एक ऐसा टूल लाया हु जो आपको यूज होने वाले डाटा के साथ साथ डाटा को कंट्रोल करने की सुविधा भी देता है

वसे तो अधिकतर लोग असीमित नेट यूज का कनेक्सन ही लेते है लेकिन बहुत से लोगो का इंटरनेट पेक कुछ जीबी तक ही फ्री होता है नेट फ्री होने की वैधता खत्म होने के बाद उसका पैसा बिल में जुड़ जाता है जिसकी वजह से इंटरनेट का बिल ज्यादा आने लगता है ये टूल आपकी इसी समस्या का समाधान चुटकियो में कर देगा इस टूल की साहयता से आप आप उतने जीबी डाटा सेट कर सकते है जितना आपको प्लान के हिसाब से मिला हुवा है फ्री इंटरनेट का डाटा खत्म होने के बाद ये आपको डाटा खत्म होने की जानकारी देगा

इस टूल की एक और खासियत है वो ये है कि जब आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हो तो बहुत सी फाइल अपने आप ही ओपन होने के बाद नेट से अपडेट होना शुरू हो जाती है जिसकी वजह से हमारे नेट की स्पीड स्लो होने लगती है ये टूल उस सब फाइल को रोकने की सुविधा भी देता है जो अपने आप ही अपडेट  होना शुरू हो जाती है मेरे लिए तो ये बड़े काम का सोफ्टवेयर है उम्मीद करता हु आप लोगो के काम भी जरुर आएगा अगर आप भी अपने नेट के डाटा और उसकी स्पीड को कंट्रोल में रखना चाहते है तो यहाँ क्लीक करके आप इस सोफ्टवेयर को डाउनलोड कर सकते है 

Blu-ray Converter के द्वारा हाई क्वालटी में बने वीडियो को देखे बिना अटके हुए



वेसे आपने मेरे ब्लॉग से पहले भी विडियो को कन्वर्ट करने वाले सोफ्टवेयर डाउनलोड करे होंगे लेकिन आज मै आपके लिए ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जो आपके हाई क्वालटी के विडियो को भी कन्वर्ट करके का भी ओप्संश देता है

आजकल नेट पर बहुत सी ऐसी मूवी है जो हाई क्वालटी में बनी होती है उसे डाउनलोड करने के बाद वो विडियो पुराने सिस्टम में अटक अटक कर चलती है क्युकी सिस्टम को इतनी मेमोरी नहीं मिल पाती की वो विडियो को बिना रुके चला सके

जो मैं आपको सोफ्टवेयर दे रहा हु वो आपके उस विडियो को कन्वर्ट करके विडियो को चलने लायक बना देता है आजकल जो नेट पर मूवी मिलती है वो अधिकतर ब्लू रे फोर्मेट में बनी होती है जिसे पीसी पर प्ले करने के लिए स्ट्रोंग हार्ड वेयर की जरूरत पड़ती है लेकिन जो मैं आपको सोफ्टवेयर का लिंक दे रहा हु उसके लिए आपको किसी स्ट्रोंग हार्ड वेयर की जरूरत नहीं पड़ेगी ये आपके ब्लू रे फोर्मेट वाले विडो को कन्वर्ट करके आपके पीसी पर चलने लायक बना देगा

इस सोफ्टवेयर में आपको अलग अलग डिवाइस ले लिए विडिओ को कन्वर्ट करने का ओप्संस भी मिलेगा तो देर किस बात की यहाँ क्लीक करके इस ब्लुरे कन्वर्टर को डाउनलोड करे और हाई क्वालटी में बने विडियो को देखने के मजा अपने पीसी पर ले 

नोट- डाउनलोड करी हुई फाइल एक जिप फाइल है जिसे खोलने के लए आपको इस सोफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी 



अपने कंप्यूटर को दे बेहतरीन सुरक्षा इस खास सोफ्टवेयर से



अक्सर आप अपने घर से बहार रहते हो और आपको डर लगा रहता होगा कही कोई आपकी पीठ पीछे आपके कंप्यूटर से जरुरी डाटा पेन ड्राइव या सीडी ड्राइव में कॉपी न कर ले आज मैं आपके लिए एक ऐसा सोफ्टवेयर लाया हु जिसके अन्दर बहुत खूबी है इसे डालने के बाद आप चाहो तो यूएसबी ड्राइव या सीडी डीवीडी ड्राइव को डिसेबल कर सकते हो डिसेबल करने के बाद आपके कंप्यूटर में कोई भी पेन ड्राइव या सीडी ओपन नहीं होगी 


और अगर आप चाहते हो कि पेन ड्राइव और सीडी या डीवीडी ओपन तो हो जाये लेकिन कोई आपके कंप्यूटर से डाटा ट्रांसफर न कर सके तो वो खूबी भी इसके अन्दर है जिसे करने के बाद आपके कंप्यूटर मे मौजूद सामग्री को देखा जा सकता है लेकिन कंप्यूटर से किसी भी फाइल को कॉपी कर पेन डइव में टंसफर नही कर सकता

और अगर आप अपने इंटरनेट पर या किसी साईट पर लोक लगाना चाहते हो तो वो काम भी आप इस सोफ्टवेयर से चुटकियो में कर सकते हो और भी कई खुबिया है इस सोफ्टवेयर में
यानि इस सोफ्टवेयर को डालने के बाद कोई आपकी मर्जी के बिना न तो कोई आपका इंटरनेट इस्तेमाल कर सकता है और ना ही कोई आपके सिस्टम से कोई डाटा कॉपी कर सकता है अगर आप अपने कंप्यूटर में ये सारी खुबिया चाहते हो तो इस बेहतरीन सोफ्टवेयर को डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लीक करे   


वायरस को रोके

इस सॉफ्टवेर से आप आपने सिस्टम  में पेन ड्राइव से आने वाले वायरस को रोके


यहाँ क्लिक कर डाउनलोड करें

पीडीएफ या डॉक्यूमेंट फाइलें ढुंढ़ने की एक से बढकर एक साईट


सर्च इंजन सुनते ही जो नाम सबसे पहले दिमाग में आता है वह होता है गूगल परंतु कुछ और सर्च इंजिन है जो वाकई में उपयोगी है और बहुत कम लोग इनके बारे मे जानते है। ऐसे अधिकतर सर्च इंजिन विषय आधारित होते है। इस पोस्ट मे प्रस्तुत है ऐसे सर्च इंजिन जो पीडीएफ या डॉक्यूमेंट फाइलें ढुंढ़ने में आपकी मदद करते है।

१.पीडीएफ सर्चर पीडीएफ और ईबुक की खोज करता है, ये पीडीएफ फाइलें आप मुफ्त डाउनलोड कर सकते है।

.पीडीएफ सर्च इंजिन ना केवल साइटों बल्कि फोरम तथा मैसेज बोर्ड में रखी गई पीडीएफ फाइलें ढुंढता है

३. brupt गूगल के ही कस्टम सर्च इंजिन पर आधारित है और गूगल के फाइल टाइप पैरामीटर का उपयोग की जानकारियों को वर्गीकृत पर पन्नों पर दिखाता है।

४. (docjax.com) डॉकजैक्स ना केवल विभिन्न डॉक्यूमेंट और ईबुक की खोज करता है बल्कि उनका प्रिव्यू भी दिखाता है और इन्हे मुफ्त डाउनलोड करने की सुविधा भी देता है

निचे कुछ और वेब साइटे है जिस पर आपको आपकी पसंद की बुक मिल जाएगी
(www.ebook3000.com)

(free-ebook-download-links.blogspot.com)

(www.ebooks-space.com/)

(www.e-booksdirectory.com)

(books-pdf.blogspot.com)

(www.ebooksdownloadfree.com)

(www.martview.com/what_is_mart_view.php)

(www.snipfiles.com)


Free Username और Password से करे अनलिमिटेड डाउनलोड



दोस्तों इस हफ्ते मैं आपके लिए कोई मूवी नहीं लाया हू बल्कि एक ऍसी साईट के बारे में बता रहा हू जहा से आप एक से बढकर एक मूवी डाउनलोड कर सकते हो मूवी के साथ साथ गेम और सोफ्टवेयर भी डाउनलोड कर सकते हो इस साईट पर जाकर आप थोडा बहुत ही डाउनलोड कर पाओगे लेकिन आपको अनलिमिटेड डाउनलोड करना है तो इसके लिए आपको एक लोगिन आईडी कि जरूरत होगी पर चाहकर भी आप इस साईट पर अपनी आईडी नहीं बना सकते पर मेरे पास इस साईट कि एक मेंबर आईडी है जिसे लोगिन करने के बाद में कुछ भी डाउनलोड कर सकता हू अगर आप भी इस साईट से अनलिमिटेड डाउनलोड करना चाहते हो तो मुझे बताए में इस साईट का Username और Password  आपको मेल कर दूंगा जिसे डालने के बाद आप कुछ भी डाउनलोड कर सकते है अगर आपको Username और Password चाहिए तो निचे कमेन्ट में अपना इमेल आईडी लिखे या मुझे मेल करे मैं आपको Username और Password आपकी मेल पर भेज दिया जायेगा
ये है वो वेबसाईट जहाँ आपको मूवी के साथ साथ और भी बहुत कुछ मिलेगा 


चेहरे को बदले

अपने चेहरे को बदले अलग अलग रूप में इस छोटे से सौफ्टवेयर से





डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

बीएसएनएल के एक ब्रॉडबैंड से कई कंप्यूटर / लैपटॉप जोड़ें

यह सब बीएसएनएल के ब्रॉडबैंड और WA3002G4 मॉडॅम के निर्देश हैं।




मॉडम चालू कर दें और तार से कंप्यूटर को जोड़ दें।
अब (http://192.168.1.1) पर जाएँ, ब्राउज़र के जरिए
यहाँ पर कूटशब्द माँगा जाएगा, जो आमतौर पर प्रयोक्ता नाम ही होता है। इसे बदल देना चाहिए - सुरक्षा की दृष्टि से। खैर आगे बढ़ेंगे तो आपको ऐसा कुछ दिखेगा - 

ब्रॉडबैंड-१

इसके बाद, Advanced Setup | WAN में जा के पहली कतार के Edit पर क्लिक करे ।



यहाँ पर दें -
वीपीआई - ०
वीसीआई - ३५
एनेबल वीलॅन टॅगिंग - खाली छोड़ें
सर्विस कैटेगरी - यूबीआर विदाउट पीसीआर


ब्रॉडबैंड-३ 

और आगे बढ़ें। अगले पन्ने पर यह जानकारी दें -
कनेक्शन टाइप - पीपीपीओई
एन्कैप्सुलेशन मोड - एलएलसी/स्नैप-ब्रिजिंग



ब्रॉडबैंड-४"/

अगले पन्ने पर यह जानकारी दें -
पीपीपी यूज़रनेम - अपना बीएसएऩएल प्रयोक्ता नाम डालें - बिना @bsnl.in के केवल अगला हिस्सा
पीपीपी पासवर्ड - अपना बीएसएनएल कूटशब्द डालें - ध्यान दें, आपको अपने राउटर का कूटशब्द भी बदल के रखना चाहिए वरना अगर किसी के हाथ राउटर लग गया तो उसके पास आपका बीएसएनएल कूटशब्द भी है!
ऑथेंटिकेशन मेथड - में AUTO रखें।
बाकी सब खाली छोड़ दें।



ब्रॉडबैंड-५


अगले पन्ने पर,
एनेबल नैट - पर सही का निशान लगाएँ
एनेबल फ़ायरवाल - पर सही का निशान लगाएँ
एनेबल आईजीएमपी मल्टीकास्ट - पर सही का निशान लगाएँ
एनेबल वैन सर्विस - पर सही का निशान लगाएँ
सर्विस नेम - pppoe_0_35_1 - या कुछ भी और चाहें तो रख सकते हैं।

ब्रॉडबैंड-६

यह करने के बाद सेव कर लें।
अब अपने मॉडेम को रिबूट कर लें - यह ब्राउज़र से किया जा सकता है। बाईं पट्टी में अंतिम विकल्प यही है।
अगर आप विंडोज़ एक्स पी पर हैं तो अपनी मशीन पर "शो ऑल कनेक्शंस" कर के लैन और ब्रिज को एक साथ चुनें (कंट्रोल दबाए रखें और दोनों पर एक एक कर के चटका लगाएँ। फिर दाँया चटका मार के ब्रिज का विकल्प चुनें। और फिर मशीन को भी रिबूट कर डालें। अगर आप सेब पर हैं तो यह सब करने की ज़रूरत नहीं है।
बस हो गया! अब, जब आपका मॉडम फिर से चालू होगा तो उसमें चार बत्तियाँ जलेंगी - एक लाल - बाईं तरफ़ - पॉवर की, फिर नारंगी-पीली - एडीएसएल सिग्नल की, फिर तीसरी हरी - इंटर्नेट की (यह आपका कूटशब्द इस्तेमाल करके जुड़ेगा और फिर हरा होगा) और आखिरी लैन की। और आप किसी भी कंप्यूटर के जरिए बेतार से इससे जुड़ सकते हैं। मॉडम चालू होने के ३-४ सेकिंड बाद वह खुद ही जाल से जुड़ जाएगा और अन्य कंप्यूटरों को अपने आप ही 192.168.1.* के तहत आईपी भी पकड़ा देगा।

अब अपना यूएसबी डिवाईस दूर बैठे ही इस्तेमाल करें

[usbdeviceshare-server.jpg]

[usbdeviceshare-client.jpg]

आप अपना यूएसबी डिवाईस दूर बैठे ही यूज कर सकते है हाँ अगर आपने अपना पेन-ड्राइव या कोई दूसरा यूएसबी डिवाईस अपने घर वाले पीसी पर लगा रखा है , उसे आप ऑफिस में या किसी सायबर कैफे में बैठकर एक्सेस कर सकते है बिलकुल वैसे ही ,जैसे की वो आपके पीसी में लगा हो इसके लिए आपको एक सोफ्टवेयर डाउनलोड करना पड़ेगा जिसका नाम है :USB Device Share
सबसे पहले आप जहाँ अपना डिवाईस लगायेगे,यानि जिस पीसी में आपका यूएसबी डिवाईस लगा होगा, उस पीसी पर आप USBDeviceShare-server को इंस्टाल कीजिये


उसके बाद आप जहाँ से यूएसबी डिवाईस एक्सेस करेंगे,उस पीसी पर USB Device Share Client डाउनलोड कीजिये

Google Chrome को पासवर्ड डाल कर ताला लगाये


अगर आप इंटरनेट चलाने के लिए Google Chrome का इस्तेमाल करते हो और ये चाहते हो कि कोई आपकी मर्जी के बिना नेट का इस्तेमाल नहीं करे तो इसके लिए मैं आपको एक ऐसा तरीका बता रहा हू जिससे आप अपने Google Chrome को पासवर्ड डाल कर ताला लगा सकते है Google Chrome में पासवर्ड लगाने के लिए आपको यहाँ जाकर सिंपल सेटअप पास्वोर्ड अपने कंप्यूटर में इंस्टाल करना होगा


जब ये इंस्टाल हो जाये उसके बाद जेसा ऊपर चित्र में दिखाया गया है Tools > Extensions पर क्लीक करे

इसके बाद चित्र के अनुसार सिंपल सेटअप पासवर्ड के Options पर क्लीक करे और वहां अपना पासवर्ड लिख दे जो आ पर लगाना चाहते हो
पासवर्ड लगाने के बाद को Google Chrome बंद करके दुबारा खोले अब आप बिना पासवर्ड के Google Chrome नहीं खोल पाएंगे

एक वर्चुअल पोस्ट ऑफिस सब कुछ बस एक क्लिक पर



भारतीय डाक विभाग भी धीरे-धीरे हाइटेक हो रहा है। अब आपको पोस्ट ऑफिस की लंबी कतार मे लगने की जरूरत नही है। सब कुछ बस एक क्लिक पर उपलब्ध होगा। आप (www.epostoffice.gov.in) पर लॉग ऑन करके सारी जानकारी ले सकते है। इस साइट पर मनी ऑडर करने और पंजीकृत डाक के ई-ट्रेकिंग की सुविधा उपलब्ध है। वेबसाइट पर लॉग इन करने के बाद कंप्यूटर स्क्रीन पर एक वर्चुअल पोस्ट ऑफिस बन जाता है। ई-पोस्ट ऑफिस टिकट संग्रह के प्रति उत्साही लोगो की आवश्यकताओं को पुरा करता है। टिकट और मनी ऑर्डर का भुगतान ऑनलाइन बैकिंग की तरह सुरक्षित गेटवे की तरह किया जाता है। वेबसाइट पर मनी ऑडर के दो रूप उपलब्ध है पहला तत्काल मनी ऑडर (आईएमओ) और दूसरा इलेक्ट्रोनिक ऑडर (ईएमओ) इस सेवा का लाभ उठाने के लिए आपको पहले इस साइट पर पंजीकरण करना होगा। आईएमओ के सेवा से ग्राहको द्वारा भेजी गई राशि संबधित व्यक्ति को 24 घंटे के भीतर पहचान पत्र दिखने पर दे दी जाती है। इस स्कीम के तहत अधिकतम 50,000 रूपए भेजे जा सकते है। इसमे 19,999 रूपए कैश के रूप मे दिए जाते है और बची हुई राशि चैक या बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाती है। जबकि ईएमओ सेवा अभी शुरू होने वाली है


एक से बढकर एक SMS साईट



क्या आपको भी SMS का शोक है मुझे तो बहुत शोक है SMS का रोज मेरे मोबाइल पर कम से कम 60, 70 SMS आ जाते होंगे अगर आपको भी SMS का शोक है तो ये पोस्ट आप ही के लिए है आज की पोस्ट में आपके लिए की एक से बढकर एक SMS साईट है जिन पर जा कर आप SMS भेज भी सकते हो और फ्री में रोज अपने मोबाइल पर SMS पा भी सकते हो तो देर किस बात की निचे आपके लिए एक से बढकर एक लिंक है बस क्लीक करे और जाये उन साईट पर और किसी को भी SMS भेजे

(http://smsindia.in) [Multisending, Hindi Language support, Scheduled SMS]

(http://smsti.in) [Without Ads 160 characters]

(http://Spicesms.com) (sms upto 130 character with ads)

(http://for-ever.us) Worldwide

(http://seasms.com) Worldwide [With Ad 130 characters]

(http://foosms.com) [With Ad 120 characters]

ये वो ३ ऍसी SMS साईट है जिन पर आप अपना नंबर रजिस्टर करने के बाद रोज फ्री में एक से बढकर एक SMS पा सकते हो और दोस्तों के मोबाइल पर भेज भी सकते हो तो अभी रजिस्टर करे अपने नंबर को

(http://www.smsgupshup.com) [140 characters]

(http://smslabs.in) (upto 146 characters)

(http://www.tagg.in) (upto 140 characters)


कुछ और SMS की साईट आपके लिए बस क्लीक करते जाये और खो जाये SMS की दुनिया में

(http://reachfree.in) [unlimited with ads, Upto 160 character support, Login required]

(http://www.paisafreesms.com) [unlimited with ads, Upto 120 character support, Login required]

(http://300sms.com) [unlimited with ads, Upto 300 character support, Login required]

(http://smsze.com) [unlimited with ads, Upto 148 character support, Login required]

(http://eezysms.com) [unlimited without ads, Upto 145 character support, Login required]

(http://freesmsmasti.com) [unlimited including ads, Upto 140 character, Login required]

(http://smsfame.com) (unlimited, No ads, upto 160 character, , Login required)

(http://mysmsindia.com) [unlimited including ads, Upto 124 character support, Login required]

(http://isms.ibibo.com) [unlimited including ads, Upto 125 character support, Login required]

(http://mycantos.com) [unlimited including ads, Upto 300 character support, Login required]

(http://smsloop.com) [unlimited including ads, Upto 100 character support, Login required]

(http://way2sms.com) [unlimited including ads, Upto 140 character support, Login required]

(http://Indyarocks.com) [unlimited including ads, Upto 140 character support, Login required]

(http://Smsseva.com) [unlimited, including ads, Upto 110 character support, Login required]

(http://freesms8.com) [unlimited, No ads, upto 160 character, Group sms included, Login required]

(http://oojji.com)
[unlimited, No ads, Upto 150 character support, Login required]

(http://sms7.in)
[50 sms per Day, with Ads, upto 440 character, Login required]

(http://fullonsms.com)(unlimited, No ads, upto 160 character, group sms included, Login required)

(http://160by2.com)
Worldwide (500sms per day, 100sms per number, with ads, upto 140 character, Login required)

(http://yo2sms.com) (100sms per day, without ads, upto 110 character, login required)

बुधवार, 19 सितंबर 2012

यूट्यूब पर देखिए सम्पूर्ण हिन्दी फिल्में

गूगल की वीडियो शेरिंग साइट यूट्यूब पर अब कई लोकप्रिय हिन्दी फिल्में उपलब्ध हैं. और अच्छी बात यह है कि सभी फिल्में फुल लेंथ की हैं यानी कि सम्पूर्ण. 


तो यदि आपके पास ब्रोडबैंड इंटरनेट कनेक्शन है तो आप अपने पीसी पर ढेर सारी हिन्दी फिल्में देख सकते हैं अथवा अपने पीसी को अपनी टीवी के साथ जोड़कर टीवी पर भी इन फिल्मों का मजा ले सकते हैं. 





यहाँ प्रदर्शित अधिकतर फिल्में राजश्री फिल्मस, शेमरू और अल्ट्रा जैसी फिल्म निर्माण एवं वितरण कम्पनियों के अधिकार की हैं. 


आप इन फिल्मों को अपने ब्लॉग पर भी लगा सकते हैं, क्योंकि इन सभी में एम्बेड सुविधा प्रदान की गई है.

फ्री में विडियो कॉल करे



आज मुझे कंप्यूटर से फ्री में कॉल करने की बहुत ही अच्छी जानकारी मिली है आप भी देखे इस जानकारी को स्काइप के आने के बाद इंटरनेट के जरिए ऑडियो और विडियो कॉल काफी तेजी से फेमस हुए हैं। इस तरह के कॉल्स में फोन का रोल कंप्यूटर और फोन लाइन का रोल आपका ब्रॉडबैंड कनेक्शन निभाता है। अगर आपके कंप्यूटर में माइक्रोफोन, स्पीकर और वेब कैमरा इंस्टॉल्ड है और ठीक-ठाक इंटरनेट कनेक्शन है तो आप भी स्काइप या उस जैसी किसी दूसरी सेवा को यूज करके दुनिया में कहीं भी फ्री बात कर सकते हैं। बशर्ते, जिससे आप बात करेंगे, वह भी इंटरनेट और स्काइप से जुड़ा हो।

'स्काइप' पर बेस्ड ऑडियो-विडियो कॉल्स में इसी नाम के एक सॉफ्टवेयर का अहम रोल होता है, जिसे (skype.com) से फ्री डाउनलोड कर कंप्यूटर में इंस्टॉल किया जा सकता है। यह एक आम इन्स्टैंट मैसेंजर सॉफ्टवेयर जैसा ही दिखता है। इसे डाउनलोड करने के बाद आपसे स्काइप की मेंबरशिप लेने को कहा जाएगा, जिसके बाद आप कभी भी लॉगिन कर स्काइप पर वीडियो चैट का मजा ले सकते हैं। बस आपको दूसरी जगह मौजूद व्यक्ति की स्काइप आईडी पता होनी चाहिए। 'स्काइप' से आप वीडियो कॉल के अलावा तीन या तीन से ज्यादा लोगों के बीच कॉन्फ्रेंस कॉल, इंस्टैंट मैसेजिंग और फाइल ट्रांसफर भी कर सकते हैं। इस तरह की सेवाओं में स्काइप सबसे ज्यादा पॉपुलर है, लेकिन इंटरनेट पर कुछ और फ्री वीडियो कॉल सेवाएं भी हैं, जिन्हें यूज किया जा सकता है। 

गूगल टॉक (talk.google.com) 
अगर आपके कंप्यूटर में माइक्रोफोन, वेब कैमरा, स्पीकर और इंटरनेट हैं तो आप गूगल की इस सेवा के जरिए भी अपने दोस्तों आदि से बात कर सकते हैं। इसे यूज करने के दो तरीके हैं। गूगल ने वायस और वीडियो चैट के लिए एक छोटा-सा 'प्लग इन' (इंटरनेट ब्राउजर में नया फीचर जोड़ने वाला सॉफ्टवेयर) फ्री उपलब्ध कराया है, जिसे गूगल टॉक (gtalk) की वेबसाइट से डाउनलोड कर इंस्टॉल किया जा सकता है। इसके बाद आप जी-मेल, आई-गूगल और ऑरकुट आदि में साइन-इन करके वीडियो चैट का मजा ले सकते हैं। 

दूसरा तरीका है, 'गूगल टॉक' नामक इंस्टैंट मैसेंजर सॉफ्टवेयर को यूज करने का, जो कुछ-कुछ 'स्काइप' जैसा ही दिखता है। अपने गूगल अकाउंट से इस पर साइन-इन करके आप गूगल टॉक पर अपने दोस्तों से ऑडियो चैट भी कर सकते हैं। आप चाहें तो इसे फाइल ट्रांसफर, टेक्स्ट चैट और ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए भी यूज कर सकते हैं। जहां प्लगइन के जरिए आप एक-दूसरे के वीडियो भी देख सकते हैं, वहीं गूगल टॉक ऑडियो तक ही सीमित हैं। इसमें वीडियो के लिए आपको प्लग-इन को यूज करना पड़ेगा लेकिन आप मोबाइल और लैंडलाइन पर कॉल नहीं कर सकते। 

साइट स्पीड (sightspeed.com) 
यह वेबसाइट बिजनेसमैन कारोबारियों के लिए बेहतर क्वालिटी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सेवा देती है (जिसके लिए फीस ली जाती है) लेकिन आम यूजर्स इससे कंप्यूटर बेस्ड वीडियो कॉल कर सकते हैं। बिजनेस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सर्विस को भी एक महीने तक फ्री यूज किया जा सकता है। साइट स्पीड का दावा है कि उसकी पेटेंटेड विडियो कॉल सेवा में विडियो और साउंड की क्वॉलिटी बहुत साफ होती है। आईटी की फेम्स मैग्जीन पीसी र्वल्ड ने इसे 2007 के सबसे अच्छे सौ उत्पादों में गिना था। इसका यूज करने के लिए लोजिटेक कंपनी द्वारा डिवेलप 'लोजिटेक विड' सॉफ्टवेयर डाउनलोड (http://bitly/bnWyyQ) और इंस्टॉल करना होता है। 

वीओआईपी बस्टर (voipbuster.com) 
वायस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) टेक्नीक पर बेस्ड यह सॉफ्टवेयर भी 'स्काइप' की तरह विडियो चैट की सुविधा देता है, लेकिन सिर्फ दो कंप्यूटरों के बीच ही नहीं। आप चाहें तो इसके जरिए कुछ चुनिंदा जगहों पर लैंडलाइन टेलीफोनों और मोबाइल पर भी अपने कंप्यूटर से फ्री कॉल कर सकते हैं। कुछ अन्य जगहों के लिए यही सुविधा मामूली फीस लेकर दी जाती है। जहां ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका, बेल्जियम, मलयेशिया, सिंगापुर, हांगकांग आदि देशों को किए जाने वाले कॉल फ्री कॉल्स की श्रेणी में आते हैं, वहीं भारत और चीन के लिए फ्री सुविधा नहीं है। अपने आईएसडी बिल बचाने के लिए यह एक बेहतरीन जरिया हो सकता है। 

ऊवू (oovoo.com) 
फ्री वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ऊवू की सबसे बड़ी क्वॉलिटी है। साइट स्पीड पर जिन सेवाओं के लिए फीस ली जाती है, यहां पर वे भी फ्री उपलब्ध हैं। ई-मेल की तर्ज पर इसको यूज करके अपने दोस्तों को रेकॉर्डेड विडियो मैसेज भी भेजे जा सकते हैं। इसके लिए भी आपको ऊवू सॉफ्टवेयर डाउनलोड कर इंस्टॉल करना होगा। यह सॉफ्टवेयर दूसरे मैसेजिंग सॉफ्टवेयरों और ई-मेल आदि के दोस्तों को भी अपनी लिस्ट में ऐड कर सकते हैं। टेक्स्ट चैट और फाइल शेयरिंग के साथ-साथ आप उन लोगों के साथ भी ब्राउजर बेस्ड वीडियो चैट का मजा ले सकते हैं, जिनके कंप्यूटर में ऊवू सॉफ्टवेयर इंस्टॉल्ड नहीं है। 

जाजा (jajah.com) 
यह कंप्यूटर-से-कंप्यूटर के बीच फ्री कॉल करने के साथ-साथ निश्चित संख्या में फोन पर कॉल करने की सुविधा भी देती है। जाजा को यूज कर आप हर महीने एक हजार मिनट तक की फ्री कॉल कर सकते हैं। जो लोग बिजनेसमैन हैं, उनके लिए अलग से चार्जेबल सुविधाएं उपलब्ध हैं। जाजा के काम करने का तरीका थोड़ा अलग है। इसके लिए सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना जरूरी नहीं है और न ही कानों में हैडसैट लगाने की जरूरत है। वजह, आप अपने फोन को ही इस सेवा के साथ जोड़ सकते हैं, जिससे आप फिक्स्ड लाइन फोन के साथ-साथ मोबाइल पर भी बात कर सकते हैं। जाजा के जरिए बात करने के लिए वेबसाइट पर अपना नंबर डालने के बाद मिलाया जाने वाला नंबर डाला जाता है। इसके बाद आपके फोन पर जाजा की ओर से कॉल आती है और आपको कॉल मिलाए जाने की सूचना दी जाती है। अब जाजा की ओर से दूसरे छोर पर मौजूद व्यक्ति के फोन का नंबर मिलाया जाता है और आपकी बात शुरू हो जाती है। 

कंप्यूटर के जरिए कॉल करने से पहले यह जरूर पक्का कर लें कि आपने अपने स्पीकर (या साउंड कार्ड), माइक्रोफोन और वेब कैमरे के ड्राइवर आदि सही ढंग से इंस्टॉल कर लिए हैं। अगर बात करते समय ऑडियो या वीडियो संबंधी प्रॉब्लम आती है तो बहुत संभव है कि आपके सिस्टम में जरूरी ड्राइवर मौजूद नहीं हैं। ड्राइवर उस सॉफ्टवेयर को कहते हैं, जो आपके हार्डवेयर और कंप्यूटर के बीच कड़ी का काम करता है। उसके बिना कंप्यूटर नए हार्डवेयर जैसे कैमरा, स्पीकर आदि को नहीं पहचानता।